
जयपुर।
गहलोत सरकार के मंत्री शांति कुमार धारीवाल द्वारा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की तुलना आतंकी से किए जाने का मुद्दा गरमा रहा है। मंत्री की टिप्पणी को लेकर जहां सोमवार को सदन में भारी हंगामा हुआ, तो वहीं सदन से बाहर भी इसपर आपत्तियां उठाई जा रही हैं। नौबत ये तक आई हुई है कि मंत्री धारीवाल के सांसद मीणा पर दिए बयान पर उन्हीं की कांग्रेस पार्टी के नेता भी मुखर हो रहे हैं।
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मंत्री धारीवाल के सांसद मीणा को लेकर दिए बयान पर खुलकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। विधायक दिव्या ने सोशल मीडिया के सार्वजनिक प्लेटफॉर्म के ज़रिए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए अपनी नाराज़गी बयां की है।
निहायत ही तुच्छ उदाहरण किया पेश: दिव्या मदेरणा
कांग्रेस विधायक ने मंत्री धारीवाल के वक्तव्य की ट्वीट प्रतिक्रिया में निंदा की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हमारे दल और राजनीतिक विचारधारा अलग है। मनभेद व मतभेद दोनों हो सकते हैं, लेकिन मंत्री ने एक जनप्रतिनिधि को आतंकी के समान उपाधि देकर लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के लिए निहायत ही तुच्छ उदाहरण पेश किया है।'
मदेरणा ने आगे लिखा, 'मुख्यमंत्री का शहीद परिवार से बाहर नौकरी नहीं देना एक उचित कदम है, लेकिन क्या पुलिस द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को छुपाने के लिए शांति धारीवाल द्वारा किरोड़ी लाल को आतंकी सामान उपाधि देना उचित है?
सांसद का कृत्य आतंकी जैसा : धारीवाल
वीरांगनाओं के मुद्दे पर गतिरोध को लेकर विधानसभा में भाजपा के 14 सदस्यों की ओर से स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुt हुआ था। इसका जवाब देते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने अपने वक्तव्य के एक हिस्से में अचानक से सांसद किरोड़ी लाल मीणा का ज़िक्र किया और उनकी तुलना आतंकी से कर डाली।
धारीवाल ने वक्तव्य में कहा, 'राजनीति में रुचि लेने वाला हर व्यक्ति जानता है कि किरोड़ी लाल मीणा जिस प्रकार का कृत्य करते हैं, वो किसी आतंकी से कम नहीं होता। किरोड़ी के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।'
हंगामा, कार्यवाही से डिलीट हुई टिप्पणी
मंत्री धारीवाल के सांसद पर विवादित टिप्पणी होते ही सदन में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष के सभी नेताओं ने एकसुर में मंत्री की टिप्पणी पर विरोध जताया। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों ने वेल में आकर करीब 70 मिनट तक नारेबाजी की। आखिरकार सत्तापक्ष की सहमति के बाद धारीवाल की सांसद पर की गई टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से डिलीट किया गया, तब जाकर हंगामा शांत हुआ।
Published on:
14 Mar 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
