26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2018: धन लाभ कमाने के लिए दिवाली को करें ये उपाय, कारोबार में होगी बढ़ोतरी

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

anandi lal

Nov 04, 2018

Diwali 2018

Diwali 2018: धन लाभ कमाने के लिए दिवाली को करें ये उपाय, कारोबार में होगी बढ़ोतरी

जयपुर। दिवाली की तैयारियां जोरों पर है। घरों में खरीददारी के साथ खुशियां पसरी है। बाजारों में ग्राहकों के चलते रौनक छाई है। दीपावली के दिन पूजा-अर्चना कर लोग सुख-समृद्धि पाने के लिए अभी से उपाय खोजने में लगे हैं। धन में बढ़ोतरी के लिए कई उपाय किए जाते रहे हैं।

दिवाली को ये करें उपाय, होगी बरकत

ऐसी मान्यता है कि उपायों को करने से घर की दरिद्रता दूर हो सकती है। इसके लिए हमें दिवाली के दिन नई मटकी खरीदकर पानी से भरकर रसोई में रख दें तो घर में खुशहाली आती है। इसके अलावा दिवाली को घर में पूजा के लिए गन्ना लाएं और लक्ष्मी पूजन के समय पूजा कर धन लाभ कमा सकते हैं। गन्ने की जड़ से धन योग बनने की मान्यता है। दीपावली को लक्ष्मी-गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। पूजा के बाद शंख बजाना ना भूलें। इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और सकारात्मक संयोग बनेगा। कारोबार में वृद्धि के लिए दिवाली पर व्यापारियों को वृद्धि यंत्र काम में लेना चाहिए।

बाजारों में छाई रौनक
दिवाली को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा खरीदारी का सिलसिला परवान पर है। रोशनी से सजे-धजे बाजारों में ग्राहकों की रेलमपेल मची है। 7 नवंबर को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। लोगों का रुख अब बाजारों की ओर देखने को मिल रहा है। दीपावली को लेकर लोग दुकानों से सामान खरीदने में जुटे हैं। इससे कपड़ों, बर्तनों, ज्वैलरी और मिठाई की दुकानों पर लोगों की भरमार है। रविवार के दिन भी जयपुर के परकोटा सहित अन्य बाजारों में लोगों की चहल-पहल देखने को मिली।

ये है दिवाली मनाने के पीछे कारण

दरअसल, त्योहारों के देश भारत में दिवाली को सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाते हैं। रोशनी के पर्व के रूप में प्रसिद्ध यह त्योहार लोगों के जीवन में खुशियां लेकर लौटता है। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन रावण पर विजय हासिल कर भगवान राम वापस अयोध्या लौटे थे। जिसके बाद लोगों ने भगवान राम के आने की खुशी में दीप जलाकर उनका भव्य स्वागत किया था। इसके बाद से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है।