scriptDiwali 2022 Laxmi Puja Shresht Time Puja Vidhi, Muhurat | Diwali 2022: लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ समय, प्रदोष काल, वृष लग्न, कुंभ का नवांश कराएगा धनवर्षा | Patrika News

Diwali 2022: लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ समय, प्रदोष काल, वृष लग्न, कुंभ का नवांश कराएगा धनवर्षा

locationजयपुरPublished: Oct 24, 2022 11:16:37 am

Submitted by:

Girraj Sharma

Diwali 2022: कार्तिक कृष्ण चतुर्दशीयुक्त अमावस्या पर आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। घर—घर दीपोत्सव का उल्लास नजर आ रहा है। घर से लेकर बाजार तक खुशियां बिखर रही है।

Diwali 2022: लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ समय, प्रदोष काल, वृष लग्न, कुंभ का नवांश कराएगा धनवर्षा
Diwali 2022: लक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ समय, प्रदोष काल, वृष लग्न, कुंभ का नवांश कराएगा धनवर्षा

Diwali 2022: जयपुर। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशीयुक्त अमावस्या पर आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। घर—घर दीपोत्सव का उल्लास नजर आ रहा है। घर से लेकर बाजार तक खुशियां बिखर रही है। शाम को घर—घर दीपदान होगा। प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन किया जाएगा। लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय आज शाम 7.15 से 7.28 बजे तक रहेगा, इस दौरान प्रदोष काल के साथ स्थिर वृष लग्न रहेगा, वहीं कुंभ का स्थिर नवांश भी रहेगा। लक्ष्मीपूजन प्रदोषयुक्त अमावस्या को स्थिरलग्न व स्थिरनवमांश में किया जाना शास्त्रोक्त है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.