जयपुरPublished: Nov 12, 2023 09:34:51 am
Nupur Sharma
Diwali 2023: गुलाबीनगरी के हर चौराहे- सड़कों पर कोई न कोई प्राचीन मंदिर हैं, जिसमें लोगों की खूब आस्था है इसलिए ही जयपुर को छोटी काशी कहा जाता है।
Lakshmi Mata Mandir: गुलाबीनगरी के हर चौराहे- सड़कों पर कोई न कोई प्राचीन मंदिर हैं, जिसमें लोगों की खूब आस्था है इसलिए ही जयपुर को छोटी काशी कहा जाता है। ऐसे ही शहर के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिरों की देशभर में विशेष मान्यता है। मां की प्रतिमा विशेष रूप में होने से हर साल दिवाली पर सुबह से लेकर रात तक यहां बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगता है। दिवाली पर अभिषेक के साथ ही पूजा अर्चना के बाद महिलाओं को सुहाग की 16 सामग्रियां भी भेंट की जाती है। शहर स्थापना से पहले और कई मंदिर स्थापना के बाद आज भी जन—जन की आस्था के प्रतीक हैं।