24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Doctor Couple Murder: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

भरतपुर में कार सवार डॉक्टर दम्पती की गोली मारकर हत्याकर फरार हुए दो आरोपियों में से एक महेश ने सोमवार देर रात करौली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

2 min read
Google source verification
bharatpur_doctor_couple_murder.jpg

जयपुर/भरतपुर। कार सवार डॉक्टर दम्पती की गोली मारकर हत्याकर फरार हुए दो आरोपियों में से एक महेश ने सोमवार देर रात करौली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी महेश ने मासलपुर थाना इलाके के गांव भिरैठा में शरण ले रखी थी। सोमवार को दिनभर चली दबिश के बाद महेश करौली जिले की सीमा में भाग निकला था, जिसकी पुष्टि महेश के भाई ने की थी। महेश के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर की तलाश में जुटी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डांग इलाके में दबिश के दौरान महेश अपने एक साथी के साथ बाइक छोड़कर भाग निकला था। महेश धौलपुर जिले के नादनपुर थाना इलाका निवासी है, जबकि दूसरा मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर भरतपुर शहर के अटलबंध थाना क्षेत्र का निवासी है। अनुज की बहन और भांजे की डेढ़ साल पहले मकान में आग लगाकर हत्या कर दी गई थी। इसका बदला लेने के लिए अनुज और उसके साथी महेश ने तीन दिन पहले दिन-दहाड़े शहर में चिकित्सक दम्पती की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

श्रीराम हॉस्पिटल के मालिक फिजीशियन डॉ. सुदीप गुप्ता व उनकी पत्नी प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा गुप्ता शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे रोजाना की तरह अपने हॉस्पिटल से कार लेकर हीरादास बस स्टैंड की ओर घूमने निकले थे। कुछ दूर पहुंचे ही थे कि बाइक पर आए नीम द गेट निवासी मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर व उसके साथी धौलपुर निवासी महेश ने कार रुकवाई। बाइक पर पीछे बैठा हमलावर पिस्टल लेकर कार के पास पहुंचा और डॉ. सुदीप की कनपटी पर गोली मारी। फिर 3 गोलियां डॉ. सीमा को मारी। इसके बाद वहां से निकलते वाहन चालकों को डराने के लिए हवा में 2 फायर करते हुए भाग निकले।

डॉक्टर दम्पती को गोलियां दागने के बाद हमलावरों की बाइक स्टार्ट नहीं हुई। उन्होंने धक्का लगाकर बाइक चालू की और लॉकडाउन के चलते चौराहों पर नाकाबंदी के बावजूद फरार हो गए। अटलबंध थाना पुलिस ने डॉक्टर दम्पती को उन्हीं की गाड़ी से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत बताया। डॉ. सुदीप ने प्रेमिका दीपा को रहने के लिए सूर्या सिटी आवास में विला दिया था।

अवैध सम्बन्धों का पता चलने पर गुस्साईं सुदीप की मां सुरेखा और पत्नी डॉ. सीमा 7 नवम्बर 2019 को विला पर पहुंचे थे। वहां स्प्रिट की बोतल पर्दों पर फेंकने से आग लग गई और प्रेमिका दीपा व उसका बेटा 8 वर्षीय शौर्य जिन्दा जल गए थे। कोतवाली थाना पुलिस ने 8 नवम्बर को पोस्टमार्टम के बाद शव दीपा के भाई अनुज गुर्जर को सौंपे थे। कोतवाली थाने में दीपा की बहन राधा ने डॉ. सुदीप, उनकी पत्नी डॉ. सीमा व उनकी बुजुर्ग मां सुरेखा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने पहले डॉ. सीमा व सुदीप की मां सुरेखा को गिरफ्तार किया। फिर खुद सुदीप को गिरफ्तार किया था।