9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजेक्शन से डर लगता है डॉक्टर अंकल…………..

वन विभाग की ओर से हाथी गांव में लगाया गया चिकित्सा शिविर, छोटे बच्चों की तरह हथिनियों ने लगाई गुहार, पहले दिन 48 हाथियों की हुई जांच

less than 1 minute read
Google source verification
इंजेक्शन से डर लगता है डॉक्टर अंकल..............

इंजेक्शन से डर लगता है डॉक्टर अंकल..............

जयपुर. आमेर क्षेत्र के हाथी गांव में गुरुवार को हाथियों के कुनबे को भी कोविड-19 की जांच से गुजरना पड़ा। वन विभाग की ओर से यहां लगाए गए शिविर के दौरान पशु चिकित्सकों के हाथ में इंजेक्शन देखकर छोटे बच्चे की तरह मचलने तथा सूंड हिलाने के साथ ही कदमों को पीछे खींचकर हथिनियां मानो कह रही हों कि डॉक्टर अंकल इंजेक्शन से डर लगता है। इस पर डॉक्टरों ने उन्हें दुलारा तथा इंजेक्शन लगाकर ब्लड सैंपल लिया। बाद में उन्होंने सूंड उठाकर मेडिकल टीम का अभिवादन किया।
वरिष्ठ वन्य जीव चिकत्सक अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि पहले दिन 48 हाथियों की आंख व नाक सहित कई अंगों की जांच कर कोरोना के सैंपल भी लिए। जांच के लिए इन्हें पांच बत्ती स्थित पशु चिकित्सालय और बरेली स्थित आईवीआरआई लैब भेजा जाएगा। प्रदेश में हाथियों की कोरोना जांच का पहला मामला है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही शेर व बाघों की मौत के बाद वन महकमा पशुओं की जांच के लिए सक्रिय हुआ है।