2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pipeline gas connection: राजस्थान में 8 साल में 96 लाख पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन

राजस्थान में आगामी 8 साल में 96 लाख से अधिक पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध ( domestic gas connections ) कराए जाएंगे। राजस्थान में पाइप लाइन ( pipeline gas connections ) से घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने वाली कंपनियों से समयवद्ध रोडमेप तैयार कर लक्ष्यों को तय समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए आ गई सबसे बड़ी खबर

रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए आ गई सबसे बड़ी खबर

राजस्थान में आगामी 8 साल में 96 लाख से अधिक पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध ( domestic gas connections ) कराए जाएंगे। राजस्थान में पाइप लाइन ( pipeline gas connections ) से घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने वाली कंपनियों से समयवद्ध रोडमेप तैयार कर लक्ष्यों को तय समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार प्रदेश में पाइप लाइन से घरेलू गैस सुविधाओं के विस्तार और इसमें आ रही समस्याओं के प्रति गंभीर है। जयपुर में पाइप लाइन से घरेलू गैस के कनेक्शन की शुरुआत मार्च 2023 से की जाएगी।
कार्ययोजना के अनुसार आगामी 8 साल में 1187 सीएनजी स्टेशनों की स्थापना की जाएगी, वहीं 37,824 इंच किलोमीटर गैस पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य है। पाइप लाइन से घरेलू गैस उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथकिमता है। ऐसे में इसके लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा। राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 170 से अधिक सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। एक मोटे अनुमान के अनुसार लगभग 230 औद्योगिक व व्यावसायिक पाइप लाइन से गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा राज्य के सभी 33 जिलों के लिए अधिकृत कर दिया गया है।

अजमेर, पाली, राजसमंद में प्रोसेस जारी
फिलहाल अजमेर, पाली, राजसमंद में इसका प्रोसेस जारी है। मार्च 2023 से पहले इन तीन शहरों और जयपुर में गैस पहुंचाने की योजना है। घरेलू उपभोक्ता, इंडस्ट्रीज़ और होटल रेस्टोरेंट को भी कनेक्शन दिए जाएंगे। राजसमंद जिले में इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी के माध्यम से घरों तक गैस पाइप लाइन पहुंचाई जाएगी।