30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हुआ तो कुछ इस तरह फूटा गृहणियों का दर्द—खर्च में कटौती कर मनाएंगे राखी और जन्माष्ठमी

घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए मंहगा होने पर बोली गृहणियांजैसे तैसे रसोई का बजट संभालते हैं वैसे ही फिर महंगा हो जाता है सिलेंडर

less than 1 minute read
Google source verification
1190 Cylinder Rajasat on selling Ujjwala Yojana Gas 820

1190 Cylinder Rajasat on selling Ujjwala Yojana Gas 820


जयपुर।
तेल कंपनियों ने राखी और जन्माष्ठमी के त्यौहारों से ठीक पहले घरेलू गैस सिलेंडर को 25 रुपए महंगा कर दिया है। सिलेंडर के महंगे होने से जयपुर शहर में गृहणियों को भी परेशानी में ला दिया है। उनका कहना है कि बीते सात महीने से घरेलू गैस सिलेंडर 165 रुपए महंगा हो गया है। सिलेंडर के दाम बढते हैं तो जैसे तैसे रसोई का बजट संभालने की कोशिश करते हैं। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर सिलेंडर के दाम बढ जाते हैं।

खर्च में कटौती कर ही मना सकेंगे त्यौहार
शहर में गृहणियों का कहना है कि राखी और जन्माष्ठमी के त्यौहार आ रहे हैं। इन्हें मनाने की पूरी तैयारियां कर रखी थी और यह भी तय कर दिया कि क्या क्या पकवान बनाने हैं। लेकिन गैस सिलेंडर की कीमतें बढने के बाद सभी तैयारियों पर ब्रेक लग गया है। अब त्यौहार मनाने से पहले रसोई का बजट देखेंगे और फिर गैर जरूरी खर्चों में कटौती कर त्यौहार मनाएंगे।


गैस सिलेंडर की बढती कीमतों ने रसोई का बजट बेपटरी कर दिया है। अन्य खर्चों में कटौती करेंगे और फिर इन दोनो त्यौहारों को मनाएंगे। आम आदमी तो गैस,पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के भंवर में फंस गया है।
विद्या शर्मा—गृहणी
बरकत नगर

पिछले महीने ही तो महंगा हुआ था गैस सिलेंडर। थोडा संभलते उससे पहले सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया। रसोई तो चलानी ही है और दोनो त्यौहार भी मनाने हैं। कुछ खर्चों में कटौती करना अब जरूरी हो गया है।
नीरू वर्मा—गृहणि
गंगापोल