20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन पहले जेल से बाहर आया डॉन जगन गुर्जर, हडकंप मच गया

तीन दिन पहले जेल से बाहर आया डॉन जगन गुर्जर, हडकंप मच गया

2 min read
Google source verification
jagan Gurjar

गुर्जर समाज ने सांसद हनुमान बेनीवाल के प्रति जताया रोष, बोले— 'संकीर्ण है मानसकिता'

तीन दिन पहले जेल से बाहर आया डॉन जगन गुर्जर, हडकंप मच गया
जयपुर
Jagan Gurjar करीब दो महीने पहले सरेंडर करने वाला दस्यु डॉन जगन गुर्जर तीन दिन पहले (Dholpur Jail) जेल से बाहर आया तो हडकंप मच गया। जगन के पिता की मौत के बाद वह उनकी अंतिम क्रिया में शामिल होने के लिए जेल से बाहर आया था। पुलिस कस्टडी में जगन को देखकर एक बार तो लोगों के छक्के छूट गए। लेकिन गांव से होते हुए जब उसे शमशान भूमि पर ले जाया गया और उसके बाद वापस (Rajasthan police) पुलिस उसे जेल ले गई। तब जाकर लोगों की जान में जान आई। दरअसल तीन दिन पहले जगन के पिता शिवचरण गुर्जर की ( Jagan Father dead)आकस्मिक मौत हो गई थी। इस पर जगन के रिश्तेदारों ने उनको मुखाग्नि दे दी थी। सूचना जब जगन तक पहुंची तो उसने कोर्ट की अनुमति ली और पिता के आखिरी दर्शन करने की इच्छा जताई। इस पर कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस इमदाद के साथ उसे शमशान भूमि में ले जाया गया । वहां मां, पत्नी और परिवार के अन्य लोगों से मिलने के बाद एवं पिता के अंतिम दर्शन करने के बाद उसे फिर से जेल भेज दिया गया। जगन इस समय धौलपुर जेल में बंद है। बसईडांग थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को जगन के पिता का गाँव भवूतीपुरा में निधन हो गया| जिसके निधन के बाद जगन के परिजनों ने मंगलवार को बाड़ी एसीजेएम कोर्ट जगन द्वारा दाह संस्कार कराने के लिए उसे जेल से बाहर गाँव में भेजने की अर्जी लगाईं थी| कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार दोपहर को गाँव लाया गया था। जिसके बाद श्मशान में पहुंचकर दस्यु जगन ने अपने पिता की चिता को कंडे दिए| पिता की चिता को नमन करने के बाद दस्यु जगन ने अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की| जिसके बाद पुलिस ने शाम को जगन को वापस जेल में दाखिल करा दिया| एसपी धौलपुर ने बताया कि जि पूरे समय भारी पुलिस बंदोबस्त रहा। जेल से जाब्ता और लोकल पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहे।