
भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें तपोवन ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की टीम ने चालीस यूनिट रक्त संग्रह किया। मुख्य अतिथि पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष डॉ.रविन्द्रपाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण समाज के संरक्षक डॉ.प्यारेलाल भारद्वाज, पार्षद राजेन्द्र भादू, शिव बोचीवाल व परिषद के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सारस्वत ने भारत मां के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलित कर शिविर का उद्घाटन किया। परिषद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में डेंगू रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रविवार को आकस्मिक शिविर लगाया गया। उन्होंने समस्त सहयोगकर्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर नियमित रक्तदाताओं अरुण भारद्वाज, वरुण सुखीजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष जुगलकिशोर, गांव भुट्टीवाला की हैल्पिंग हैंड सोसायटी का सम्मान किया गया। शिविर प्रभारी कपिल बंसल, सचिव संदीप गोयल, हरिकिशन छाबड़ा, शशिभूषण भास्कर आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
