
jda news
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आवासीय योजना के लिए जबरदस्त चाह देखने को मिली है। अब तक इन आवासीय योजनाओं के लिए रेकॉर्ड तोड़ आवेदन आ चुके हैं। दो योजनाओं के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात फरवरी है। ऐसे में आवेदकों की संख्या में बंफर इजाफा होने की भी संभावना जताई जा रही है। जेडीए की तीनों योजनाओं की बात की जाए तो गुरुवार दोपहर दो बजे तक 167649 आवेदन जमा हो चुके हैं। दो योजनाओं में सात फरवरी अंतिम तिथि होने के कारण हर मिनट आवेदकों की संख्या लगातार बढती जा रही है।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से इन दिनों तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन सभी योजनाओं में आवेदकों की रेकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। भूखंडों की संख्या कम होने के बावजूद अब तक करीब 1 लाख 67 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। जेडीए की ओर से गोविंद विहार व अटल विहार आवासीय योजना में आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात फरवरी है। इनमें गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी बीस फरवरी को निकाली जाएगी वहीं अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकलेगी।
जेडीए की तीन योजनाओं की बात की जाए तो सबसे ज्यादा गोविंद विहार आवासीय योजना के प्रति सबसे अधिक क्रेज देखने को मिला है। यहां कुल भूखण्डों की संख्या 202 है, जबकि गुरुवार दोपहर दो बजे तक 90736 तक आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में एक भूखंड के लिए 450 आवेदक कतार में हैं।
| आवासीय योजना | अब तक आए आवेदन | कुल भूखंड | आवेदन की अंतिम तिथि | लॉटरी तिथि |
|---|---|---|---|---|
| गोविन्द विहार योजना | 90,736 | 202 | 7 फरवरी | 20 फरवरी |
| अटल विहार योजना | 57,045 | 284 | 7 फरवरी | 14 फरवरी |
| पटेल नगर योजना | 19,868 | 270 | 13 फरवरी | 24 फरवरी |
| कुल योग | 1,67,649 | 756 | - | - |
(विशेष नोट-आवेदनों की संख्या के आंकड़े गुरुवार दोपहर तक के हैं।
Published on:
06 Feb 2025 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
