
जयपुर।
सचिवालय में तैनात आईएएस टीना डाबी के कक्ष में सोमवार को अज्ञात युवक के आने के बाद सचिवालय की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले अफसरों में खलबली मच गई है। सचिवालय की सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आने के बाद अब सचिवालय में प्रवेश को लेकर सख्ती कर दी गई है। गुरुवार को कार्मिक विभाग की ओर से सभी विभागों को परिपत्र जारी किया गया। जिसमें सभी कार्मिकों को सचिवालय में प्रवेश के समय जारी परिचय पत्र को जेब या पर्स में रखने की जगह गले में पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कार्मिकों को परिचय पत्र गले में इस तरह पहनना होगा कि वह आसानी से सुरक्षाकर्मियों को दिख सके। वहीं अगर कोई कार्मिक अपना परिचय पत्र साथ लेकर नहीं आता है तो सचिवालय में प्रवेश के लिए उसे स्वागत कक्ष से अस्थाई प्रवेश पत्र बनवाना होगा।
सचिवालय की सुरक्षा में 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। लेकिन सुरक्षा में इस तरह की चूक लगातार होती रहती हैं। सुरक्षा में चूक का यह मामला आईएएस अधिकारी टीना डाबी की सतर्कता से उजागर हो गया। लेकिन इस पूरे मामले में सचिवालय में सुरक्षा शाखा में तैनात अफसरों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। क्योंकि ऐसी चूक अब आए दिन हो रही हैं।
सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय भी है और वहां की त्रिस्तरीय सुरक्षा है। लेकिन स्वागत कक्ष से कोई सुरक्षा को धता बता कर अंदर प्रवेश कर जाए यह गंभीर मसला है। अधिकारियों के अनुसार युवक को लेकर अभी तक कोर्ई जानकारी सामने नहीं आई है।
Updated on:
20 Aug 2021 08:51 am
Published on:
20 Aug 2021 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
