12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘देश के लिए कांग्रेस का मजबूत होना आवश्यक’, डोटासरा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना; बोले- ‘तानाशाही शासन चल रहा है’

गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification
govind singh dotasara

Photo- Dotasara X handle

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर डेगाना से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नवनियुक्त पदाधिकारियों से मुलाकात की एवं संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा है कि देश के लिए कांग्रेस का मजबूत होना आवश्यक है क्योंकि आज लोकतंत्र पर प्रहार किया जा रहा है और वोटर लिस्ट से वोट कम किये जा रहे हैं।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि तानाशाहीपूर्ण शासन चल रहा है, सरकार से असहमति रखने वालों के विरूद्ध मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्ष की आवाज दबाने के लिये किया जा रहा है और ऐसा वातावरण तैयार किया जा रहा है कि कोई कांग्रेस पार्टी के लिये काम ना कर सके।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणियां, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणियां, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारिणियां बन चुकी हैं और अधिकांश नगर कांग्रेस कमेटियों का गठन हो चुका है, उनकी कार्यकारिणी बनाई जा रही है तथा शीघ्र ही सरकार द्वारा पुनर्सीमांकन कर वार्ड गठित करने के पश्चात राजस्थान में कांग्रेस की वार्ड कमेटियों का भी गठन कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि 120 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियों का गठन कर बीएलए बनाये जा चुके हैं तथा शेष विधानसभा क्षेत्रों में सात दिन में बीएलए नियुक्त कर लिये जायेंगे जिसके लिये वह स्वयं इन विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, नेताओं से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के अधिक पदाधिकारी नियुक्त किये जा चुके हैं।

डोटासरा ने कहा कि आगामी दिनों में नगर निकाय के चुनावों की प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व सभी जिलों के नगरपालिका क्षेत्रों में पार्टी की बैठकें की जाकर नगर निकायों के चुनावों की तैयारियां प्रारम्भ की जायेगी, उसके पश्चात् पंचायत राज चुनावों के लिये क्षेत्र में जाकर मजबूती से चुनाव लडने के लिए चर्चा की जायेगी।

उन्होंने आगे कहा कि संविधान बचाओ रैलियां प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित हो चुकी है और विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैलियां आयोजित हो रही हैं। जिनमें से 72 विधानसभा क्षेत्रों में ये रैलियां सम्पन्न हो चुकी है।

डोटासरा ने राज्य की भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां पर्ची सरकार चल रही है, मुख्यमंत्री अपने विवेक से कार्य करने की बजाए पर्ची से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं भाजपा के शीर्ष नेताओं को निर्देश देने चाहिये कि मुख्यमंत्री पर्ची से काम करने की बजाए अपने विवेक से प्रदेश के हित में तथा प्रदेश के विकास के लिए योजना बनाकर कार्य करें।