
डबल डेकर ट्रेन,फोटो पत्रिका
Rajasthan: जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खबर। जुलाई में उत्तर पश्चिम रेलवे की सबसे प्रसिद्ध ट्रेन डबल डेकर के पहिए 8 दिन थमे रहने की आशंका है। दरअसल रेलवे प्रशासन जुलाई में दिल्ली सराय में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य कराने की तैयारी कर रहा है। जिसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की सर्वाधिक यात्रीभार वाली डबल डेकर ट्रेन का संचालन जुलाई माह में 8 दिन ठप रहने वाला है। ट्रेन संचालन बंद होने पर उत्तर पश्चिम रेलवे को प्रति ट्रिप 16 लाख रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में सर्वाधिक यात्रीभार वाली ट्रेन डबल डेकर का संचालन जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के मध्य होता है। ट्रेन रोजाना सुबह 5.45 बजे जयपुर से रवाना होकर रात करीब 10 बजे जयपुर लौटती है। रोजाना अपडाउन करने वाले, व कामकाजी लोगों के लिए डबल डेकर ट्रेन सर्वाधिक पसंदीदा ट्रेन है। ट्रेन के एक ट्रिप में करीब 1616 रेलयात्री सफर करते हैं और एक ट्रिप से रेलवे को 16 लाख रुपए की आय भी होती है।
उत्तर रेलवे दिल्ली सराय में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य जुलाई में कराएगा। जिसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की डबल डेकर समेत 8 ट्रेनों का संचालन 21 जुलाई से 28 जुलाई के मध्य प्रभावित रहने वाला है। सबसे ज्यादा डबल डेकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक इंतजाम करने पड़ेंगे। क्योंकि सुबह जल्दी दिल्ली के लिए रवाना होने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक रूप से वंदे भारत ट्रेन उपलब्ध है लेकिन उसका किराया ज्यादा होने और टाइम मैचिंग नहीं होने के कारण रेलयात्री डबल डेकर ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से रोजाना दिल्ली रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होना तय है।
रेलवे सूत्रों की मानें तो उत्तर रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे जोन प्रशासन जुलाई में ट्रेनों के संचालन को लेकर चर्चा कर रहा है। डबल डेकर समेत कुछ अन्य ट्रेनों के संचालन को लेकर भी अहम फैसला होने की संभावना है। फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। वहीं ट्रेन के लिए टिकट भी फिलहाल उपलब्ध हैं।
Updated on:
07 Jun 2025 01:46 pm
Published on:
07 Jun 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
