
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर. भाजपा सरकार की ओर से बजट में की गई घोषणा के अनुरूप प्रदेश में बनने वाले ढ़ाई हजार किलोमीटर एक्सप्रेस वे की डीपीआर बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। करीब तीस करोड़ की लागत से इन एक्लपिस-वे की डीपी आर तैयार होगी। करीब एक साल में इन एक्सप्रेस की तस्वीर सामने आएगी डीपीआर तैयार करने में कम से कम एक साल लगेगा। इसके बाद सरकार इनके निर्माण को लेकर काम शुरू करेगी।
उपमुख्यमंत्री दिया कमारी में बताया कि प्रदेश में 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे चरणबद्ध रूप से बनाए जाने हैं। इन एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लेंगे। तेज और सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेदश को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक विकास के नए अवसर सृजित होंगे।
जयपुर-जोधपुर-पचपदरा एक्सप्रेस-वे की डीपीआर एनएचएआई बनाएगी
प्रस्तावित आठ एक्सप्रेस-वे की डीपीआर राज्य सरकार बनवाएगी। वहीं, 9वें एक्सप्रेस वे (जयपुर-जोधपुर-पचपदरा) की डीपीआर का जिम्मा एनएचएआई को दिया गया है। यह एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा और करीब साढ़े तीन सौ किमी इसकी लम्बाई होगी। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे और अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे को जोडऩे की योजना है।
प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे
एक्सप्रेस-वे लम्बाई
कोटपूतली किशनगढ़ 181
जयपुर- भीलवाड़ा 193
बीकानेर कोटपूतली 295
ब्यावर भरतपुर 342
जालोर झालावाड 402
अजमेर बांसवाड़ा 358
जयपुर फलौदी 345
श्रीगंगानगर कोटपूतली 290
(लम्बाई किलोमीटर में)
Updated on:
30 Aug 2024 02:15 pm
Published on:
30 Aug 2024 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
