18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बोले Dr. Kumar Vishwas, ‘खाड़ी देशों से मुझे मिल रही धमकियां’- जाने क्या है पूरा मामला

Dr. Kumar Vishwas getting threats from Gulf Countries : जयपुर में एक कार्यक्रम करने पहुंचे विश्वास ने मंच से किये गए सम्बोधन में ही इस बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे ( Jammu Kashmir ) पर बोलने के लिए उन्हें ये धमकियां मिल रहीं हैं।

2 min read
Google source verification
Dr. Kumar Vishwas getting threats from Gulf Countries

जयपुर।

जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास ( Poet Dr. Kumar Vishwas) को खाड़ी देशों से धमकी भरे फोन कॉल्स मिलने का मामला सामने आया है। खुद डॉ विश्वास ने इस बात का खुलासा किया है। जयपुर में एक कार्यक्रम करने पहुंचे विश्वास ने मंच से किये गए सम्बोधन में ही इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे ( Jammu Kashmir ) पर बोलने के लिए उन्हें ये धमकियां मिल रहीं हैं।


जयपुर के मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय 'अपने-अपने राम' कार्यक्रम के दौरान डॉ कुमार विश्वास ( Dr. Kumar Vishwas ) ने कहा, 'कश्मीर के हालिया घटनाक्रम को लेकर ट्वीट करने के कारण मुझे खाड़ी देशों से धमकी भरे फोन कॉल्स मिल रहे हैं।


इस वजह से निशाने पर हैं विश्वास
देश के राजनीतिक पर खुलकर अपने विचार रखने वाले कवि डॉ कुमार विशवास ने हाल ही में कश्मीर मुद्दे को लेकर कई ट्वीट्स करते हुए अपना रुख सार्वजनिक किया था।उन्होंने जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर करारा तंज कसा था।


कुमार ने महबूबा के एक ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि तुम्हारे जैसै दो-चार खानदानों की दुकान का ताला तैयार हो रहा है। वहीं कुमार ने अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी पर भी हमला बोला था।


कुमार ने ऐसे किया था महबूबा मुफ्ती पर पलटवार

कुमार विश्वास ने लिखा, ''कश्मीरियों की ठेकेदारी लेना बंद करो बुआ। तुम्हारे जैसै दो-चार खानदानों की दुकान का ताला तैयार हो रहा है। बस उसकी चिंता है तुम्हें और तुम्हारे समधी पाक को। हर कश्मीरी हमारा भाई-बहन है और उससे हमारा सदियों का नाता है,था और रहेगा। प्रसाद बंटा नहीं कि 'गिद्धकुल' चादर फाड़ने लगा।'

ये लिखा था महबूबा मुफ़्ती ने

दरअसल महबूबा मुफ़्ती ने एक महिला पत्रकार के अमरनाथ यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी वाले ट्वीट पर लिखा था कि कश्मीरियों का क्या? उनके जीवन की रक्षा कौन करेगा? क्या वे युद्धबलि हैं? इसी पर पलटवार करते हुए कुमार विश्वास ने महबूबा पर तीखा हमला बोला।


गिलानी को बोले- 'गेट लॉस्ट'

वहीं सैयद अली शाह गिलानी नाम के एक हैंडल से भारतीय सेना के खिलाफ भड़काऊ बातें लिखी गई थी। इस पर कुमार विश्वास ने लिखा कि वास्तव में ? ठीक है..तब आपके और आपके चापलूस गिरोह के लिए यह सही समय है कि आप अपने आतंकवादी पापा पाक की गोद में चले जाएं। अलविदा और गेट लॉस्ट।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार को कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर हमले की इंटेलीजेंस इनपुट मिली थी। इस पर एक्शन लेते हुए जम्मू कश्मीर में करीब 35 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती का फैसला लिया गया। इसके साथ अमरनाथ यात्रियों को तुरंत कश्मीर छोड़कर लौट जाने की एडवाइजरी जारी हुई। इन दोनों फैसलों को लेकर जम्मू कश्मीर की राजनीति में उबाल आ गई है। देश के लिए भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कुमार विश्वास अक्सर तीखे हमले करते रहते हैं।