31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खींचतान खत्म, दावे खारिज, डॉ. सुधीर भंडारी बने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
dr. sudhir bhandari

खींचतान खत्म, दावे खारिज, डॉ. सुधीर भंडारी बने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य

विकास जैन / जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक पद पर राज्य सरकार ने शुक्रवार को मेडिसिन रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ सुधीर भंडारी को कार्यवाहक तौर पर नियुक्त कर दिया है। इस पद को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही खींचतान के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने डॉ भंडारी के नाम को स्वीकृत कर दिया। इसके बाद उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए। डॉ भंडारी लंबे समय से विभिन्न सरकारों के समय से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के चिकित्सकीय परामर्श व उपचार दल में शामिल रहे हैं। उधर, अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार जैन को नियुक्त किया गया है। दोनों की नियुक्ति साक्षात्कार समिति की ओर से पात्र डॉक्टर उपलब्ध होने या अग्रिम आदेशों तक के लिए की गई है।

राज्य सरकार की ओर से कुछ महीने पहले चिकित्सक शिक्षकों को 62 साल की आयु के बाद प्रशासनिक पदों पर नहीं रखे जाने का निर्णय किया गया था। लेकिन सरकार के इस आदेश को सरकार में ही काम कर रहे सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूएस अग्रवाल सहित एसएमएस व प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज के कुछ सीनियर डॉक्टरों ने न्यायायल में चुनौती दे दी थी। न्यायालय ने दो दिन पहले ही इस याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद इस पद पर नियुक्ति चाहने वाले सीनियर डॉक्टरों में लॉबिंग शुरू हो गई थी। लेकिन चर्चा में आए सभी वरिष्ठ डॉक्टरों के नामों से अलग हटकर राज्य सरकार ने डॉ भंडारी के नाम पर मुहर लगा दी।

जल्द होंगे साक्षात्कार

डॉ. सुधीर भंडारी को कार्यवाहक प्राचार्य बनाए जाने के साथ ही अब इस पद पर तीन साल के लिए स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। सूत्रो के अनुसार आगामी नौ अक्टूबर को इसके लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा सकते हैं।