5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जो विवादों की नदी थी…अब कल-कल बहेगी क्योंकि जेडीए जल्द पूरा करेगा काम

द्रव्यवती नदी का काम जेडीए जल्द पूरा करवाएगा। इसे लेकर हैरिटेज नगर निगम और जेडीए अधिकारियों के बीच बैठक होगी। मालूम हो कि हसनपुरा से गुजरने वाली नदी के सौंदर्यन का काम कई वर्ष से अटका हुआ है। ढाई किमी के हिस्से में हैरिटेज नगर निगम अब तक अतिक्रमण नहीं हटा पाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जो विवादों की नदी थी...अब कल-कल बहेगी क्योंकि जेडीए जल्द पूरा करेगा काम

जो विवादों की नदी थी...अब कल-कल बहेगी क्योंकि जेडीए जल्द पूरा करेगा काम

द्रव्यवती नदी का काम जेडीए जल्द पूरा करवाएगा। इसे लेकर हैरिटेज नगर निगम और जेडीए अधिकारियों के बीच बैठक होगी। मालूम हो कि हसनपुरा से गुजरने वाली नदी के सौंदर्यन का काम कई वर्ष से अटका हुआ है। ढाई किमी के हिस्से में हैरिटेज नगर निगम अब तक अतिक्रमण नहीं हटा पाया है।

इतना ही नहीं, यहां लोग सीधे ही नदी में कचरा फेंक रहे हैं। जेडीसी मंजू राजपाल ने द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट देख रहे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हसनपुरा इलाके में जो भी विवाद हैं, उनका हल जल्द निकाला जाए। हैरिटेज निगम का सहयोग चाहिए तो उसके साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाएं।

एसटीपी बनाने की धीमी चाल
सुशीलपुरा पुलिया के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) का निर्माण होना है, लेकिन जेडीए के काम की गति बेहद धीमी है। कार्यादेश, 2023 में ही दिया जा चुका है। सुशीलपुरा पुलिया से गुजरने वाली सीवर लाइन सुबह ओवर फ्लो होती है। इससे गंदा पानी सीधे नदी में गिरता है। उस समय इतनी दुर्गंध होती है कि लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

कांग्रेस सरकार में बेरुखी का हुई शिकार
पिछले पांच साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही। इस दौरान द्रव्यवती नदी पर ध्यान नहीं दिया गया। इस वजह से कई माह तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद रहे और नदी में सीधा सीवर का पानी जाता रहा है। अब सरकार बदलने के बाद आस जगी है कि नदी के दिन बहुरेंगे।

इस पर भी हो काम
-मानसरोवर के पास द्रव्यवती नदी में सीधे करतारपुरा नाला गिर रहा है। इसे व्यवस्थित किया जाए।
-कोर्ट प्रकरणों का जल्द निस्तारण कर नदी के कार्य को खत्म किया जाए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग