
दृष्टिबाधित मनु गर्ग को सम्मानित करते राज्यपाल। पत्रिका फोटो
Manu Garg: जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से बुधवार को राजभवन में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में देशभर में 91वीं रैंक हासिल करने वाले दृष्टिबाधित मनु गर्ग ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने मनु गर्ग की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
मनु गर्ग आठवीं कक्षा से दृष्टिबाधित हैं। ब्रेल लिपि न आने के बावजूद उन्होंने तकनीक की मदद से सामान्य छात्रों की तरह पढ़ाई की और UPSC जैसी कठिन परीक्षा में टॉप 100 में स्थान प्राप्त कर दिखा दिया कि हौसले बुलंद हों तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती।
राज्यपाल बागडे ने कहा, “यदि इच्छाशक्ति प्रबल हो और चुनौतियों से जूझने का साहस हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। मनु जैसे युवा समाज में आशा की नई किरण जगाते हैं।”
राज्यपाल ने मनु गर्ग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिवार को भी हार्दिक बधाई दी और उनके सहयोग की सराहना की।
मनु गर्ग आज की युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण बन चुके हैं कि शारीरिक सीमाएं किसी की उड़ान को नहीं रोक सकतीं। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि तकनीक का सकारात्मक उपयोग, दृढ़ संकल्प और निरंतर परिश्रम सफलता की कुंजी है।
Updated on:
21 May 2025 05:47 pm
Published on:
21 May 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
