जयपुर

Drive without helmet : आज से बिना हेलमेट निकले तो खैर नहीं , वाहन चालकों के खिलाफ होगी शख्त कार्रवाई

जयपुर। प्रदेशभर में शनिवार को बिना हेलमेट (Drive without helmet) के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए सुबह नौ से शाम सात बजे तक अभियान (traffic police challan) चलाया जाएगा इस अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात ने...

2 min read
Jun 03, 2023
देशभर में शनिवार को बिना हेलमेट (Drive without helmet) के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जयपुर। प्रदेशभर में शनिवार को बिना हेलमेट (Drive without helmet ) के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए सुबह नौ से शाम सात बजे तक अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात ने शुक्रवार को जयपुर और जोधपुर पुलिस आयुक्त (Jaipur and Jodhpur Police Commissioner ) के साथ ही सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए है कि वे अपन-अपने जिले में बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के खिलाफ (No helmet fine) अभियान चलाएं और इसकी रिपोर्ट चार जून को सुबह दस बजे तक पुलिस मुख्यालय को भेजें।

एडीजी यातायात बाँके सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ( Traffic police) प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किए हैं। संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर विभिन्न एजेंसियों के साथ उनमें तकनीकी सुधार भी करवाए जा रहे है। सिंह ने बताया कि ओवर स्पीडिंग के मई माह में 34 हजार 988 चालान सहित इस वर्ष 58 हजार 580 चालान किए जा चुके हैं।

प्रशासन द्वारा की जा रही तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद राजस्थान (Rajasthan police) में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। सड़क हादसों का शिकार होने वालों में बड़ी संख्या दो पहिया वाहन चालकों की है। ऐसे में अब प्रदेश में हेलमेट की अनिवार्यता को बढ़ाने के लिए बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। अब बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा ।

यह भी पढ़े-4 जून से फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश , इन शहरों में तेज अंधड़ के साथ होगी ओलावृष्टि

आपको बता दें की हेलमेट न पहनने पर अदालतों की सख्ती के बाद हेलमेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाए जाने पर सरकार जुर्माना बढ़ाती जा रही है। इसकी वजह ये है कि, राजस्था में पिछले वर्षो में हेलमेट न लगाने की वजह से दुर्घटना का शिकार लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। वहीं, सीट बेल्ट न लगाने से भी बहुत सरे लोगों की मौत हो चुकी है।

Published on:
03 Jun 2023 10:59 am
Also Read
View All

अगली खबर