
इनोवेशन फंड के माध्यम से ऑर्गैनिक ग्रोथ में बेहतर प्रदर्शन
दुनिया भर की कंपनियां अत्याधुनिक इनोवेशनों का सहारा ले रही हैं और चीजों को बेहतर बना रही हैं। एक निवेशक के रूप में आपके पास इनोवेशन की क्षमता का लाभ उठाने और इनोवेशन का सहारा लेकर आगे बढ़ने वाली कंपनियों को टैप करके अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का अवसर है। ऐतिहासिक रूप से यह देखा गया है कि नए नए आविष्कार करने वाली कंपनियां इस दौर में पिछड़ जाने वाले कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन करती हैं, क्योंकि वे इनोवेशन के माध्यम से ऑर्गैनिक ग्रोथ के मामले में बेहतर प्रदर्शन करती हैं, जिससे पैसे बनाने के बेहतर अवसर मिलते हैं।
इनोवेशन ने पकड़ी तेज गति
पिछले दशक में इनोवेशन ने पिछले दशकों की तुलना में तेज गति से पकड़ी है। धीमी गति से चलने वाले लोकोमोटिव से लेकर हाईस्पीड वंदे भारत तक, यह हमारी आंखों के सामने हुए इनोवेशन हैं। भाप का इंजन, इंटर्नल कंबशन इंजन, टेलीफोन, ऑटोमोबाइल, बिजली, कंप्यूटर, इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एनर्जी स्टोरेज, रोबोटिक्स और ब्लॉकचैन, ये सभी पिछले 300 वर्षों में ही इनोवेशन के मील के पत्थर हैं।
इनोवेशन फंड होगा मददगार
इनोवेशन की क्षमता को देखते हुए इसका फायदा उठाने के लिए सही चीजों का चयन करना महत्वपूर्ण है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के प्रमुख चिंतन हरिया ने कहा कि जिस तरह से अपने देश संसाधनों के मामले में तेजी से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, उसी तरह एक थीम के रूप में इनोवेशन के वैश्विक स्तर पर और घरेलू तौर पर आगे बढ़ने की संभावना है। हरिया के मुताबिक, 5जी तकनीक आ जाने के साथ कई सेक्टर और उद्योगों को लाभ होगा और भारत में पहले से ही इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम मौजूद है।
इनोवेशन में शामिल कंपनियों तक पहुंच
इस ऑफर के माध्यम से एक निवेशक के पास भारत और विदेशों दोनों में प्रोडक्ट या सेवा या सोल्युशंस संबंधी इनोवेशन में शामिल कंपनियों तक पहुंच होगी। यह देखते हुए कि इनोवेशन कहीं भी हो सकता है, हमारी रिसर्च टीम सेक्टर या थीम विशिष्ट रुझानों को ट्रैक करेगी। यह फंड प्रोडक्ट या सेवाओं या सोल्युशंस से संबंधित इनोवेशन में शामिल कंपनियों के संपर्क में आएगा और इसका अप्रोच बाटम-अप होगा। यह मार्केट-कैप से बिल्कुल प्रभावित नहीं होता है, जो कई संभावनाओं के द्वार खोलता है। क्लाउड कंप्यूटिंग, मनोरंजन, चालक रहित कारों आदि जैसे अवसरों का लाभ उठाने के लिए स्कीम अपने नेट एसेट का 20 फीसदी तक अंतरराष्ट्रीय इक्विटी में निवेश कर सकती है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का एक इनोवेशन एनएफओ खुला है जो 24 अप्रेल को बंद होगा।
Published on:
13 Apr 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
