
4 accused arrested with one crore MD drugs in Burhanpur
जयपुर
स्मैक, चरस, अफीम से भी कई गुना ज्यादा नशीली ड्रग एमडी यानि मेफेडाॅन ड्रग जयपुर पुलिस ने एक तस्कर से बरामद की है। ड्रग एमडी ही है या कुछ और इसकी जांच करने में ही पुलिस को काफी समय लगा। बाद में जब पता चला कि यह डग्र एमडी ही है तो अफसरों को इसकी सूचना दी गई। इसकी सूचना मिलने पर अफसरों के भी होश उड़ गए। अब तस्कर से पूछताछ की जा रही है और ड्रग की बरामदगी की चेन तोड़ने की कोशिश की जा रही है। तस्कर को चित्रकूट थाना पुलिस ने पकडा है।
कीमत एक करोड़ रुपए प्रतिकिलो से भी ज्यादा, एक बार चस्का लगा तो गए समझो
चित्रकूट पुलिस ने बताया कि तस्कर चंचल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान वह पानी की टंकी के नीचे बैठा मिला। उससे पूछताछ की तो वह भागने लगा और बाद में जब पीछा कर उसे दबोचा गया तो वह पूरी तरह से हडबड़ा गया। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एमडी ड्रग मिली। मात्रा करीब दो ग्राम थी और कई छोटे पैकेट बनाए गए थे। पुलिस ने बताया कि यह ड्रग अधिकतर विदेशों से भारत में तस्करी के जरिए आती है।
पाकिस्तान से या दुबई तक से ऐसा लाया जाता है। मेडिकल फील्ड में इसे कई दवाएं बनाने के काम भी लिया जात है लेकिन उस पर सरकार का पूरी तरह से कंट्रोल रहता है और सरकार के पास पूरा हिसाब रहता हैं। जिस चंचल सोनी से एमडी बरामद की गई है उससे पूछताछ की जा रही है कि यह ड्रग कहां से लाई गई और कहां पर इसे डिलेवर करना था। बरामद माल चंचल ने हजारों रुपए में खरीदना बताया है।
करीब बीस हजार कीमत का दो ग्राम से भी कम माल तीस हजार रुपए मे बेचना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि एमडी का कुछ ग्राम नशा करने के बाद आदमी आठ से दस घंटे तक नशे में ही रहता है और उसके बाद जैसे ही होश आता है तो उसे फिर से ड्रग की जरुरत पडती है। इसके लिए किसी भी कीमत को देने के लिए वह तैयार रहता है। कुछ समय नशा नहीं मिले तो जान भी जा सकती है।
Published on:
12 Jul 2021 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
