27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुंडागर्दी की इंतेहा…रूपया छीनने के लिए शराबियों ने सरियों से तोड़ दिया चेहरा, सिर, नाक, गाल और जबड़े की हड्डियां टूटी, बोल भी नहीं पा रहा

आरोपी पकडे नहीं गए हैं और डर है कि उसके मन में घर करता जा रहा है। मामला करधनी इलाके का है। सात मार्च की यह घटना 16 मार्च को दर्ज कराई गई है और बीस दिन हो जाने के बाद भी आरोप पकड से बाहर हैं।

2 min read
Google source verification
prashant_yogi_photo_2023-03-29_13-27-23.jpg

prashant yogi

जयपुर
Jaipur News : 22 साल का प्रशांत अभी खौफ से बाहर नहीं आ सका हैं। सही तरह से बोल नहीं पाताए कुछ कहना चाहता है तो उसे लिखना पड़ता है। अभी तो काम की शुरुआत भी सही तरह से नहीं की थी और अब भविष्य खतरे में होने जैसी बातें करने लगा हैं। उसके पिता और परिवार परेशान हैं। आरोपी पकडे नहीं गए हैं और डर है कि उसके मन में घर करता जा रहा है। मामला करधनी इलाके का है। सात मार्च की यह घटना 16 मार्च को दर्ज कराई गई है और बीस दिन हो जाने के बाद भी आरोप पकड से बाहर हैं।

घायल प्रशांत योगी ईडन गोर्डन राजावाश नांगल पुरोहित का रहने वाला है। उसके पिता नरेंद्र कुमार योगी की शिकायत पर 16 मार्च को करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। पिता ने बताया कि बेटा प्रशांत योगी 7 मार्च की शाम घर से किसी काम के लिए निकला। 7 से 8 बजे तक वह सूर्य वाटिका में चाय की थड़ी पर अपने दोस्त पवन नायक व अनिल कुमार योगी के साथ बैठा था। करीब नौ बजे टाटियावास पेट्रोल पम्प से बाइक में तेल डलवाया। फिर अपनी नानी के घर जाने के लिये जयपुर की तरफ रवाना हुआ। इस दौरान प्रशांत की जेब में 20 हजार रुपए नगदए गले मे सोने की चैन थी।

जो स्प्लेण्डर बाइक पर सवार था। इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मारी। उसमें से कुछ बदमाश उतरे। उन्होनें सरिये और बैट नुमा एक डंडे से प्रशांत के चेहरे को धोबी घाट बना दिया। उसे इतना पीटा कि खून ही खून ही हो गया। इससे उसके दोनों जबड़ेए चेहरेए नाक और माथे की हड्‌डी टूट गई। फिर उसे लूटकर भाग गए। बेटे की हालत देखकर हालात खराब हो गई थी परिवार की। बीस दिन में कई ऑपरेशन हुए हैं लेकिन फिर भी सही तरह से वह बोल नहीं पा रहा हैं।

अभी कुछ दिन पहले ही उसने फाइनेंस का काम शुरु किया था। कांवटिया अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। वहां से उसे दूसरे अस्पतालों में भी लेकर गए। अभी भी इलाज जारी है। बेटा का कोई कसूर नहीं थाए दुश्मनी तो कभी किसी से नहीं की। झगड़ा तो दूरए किसी को गाली भी शायद ही दी होगीण्ण्ण्ण्। लेकिन उसके साथ ऐसी घटना हुई है। इस पूरे मामले में करधनी पुलिस का कहना है कि आरोपियों की लोकेशन अभी नहीं मिल सकी है। जांच पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।