
राजधानी में रफ्तार का कहर, अब ट्रोले ने छीनी स्कूटी सवार युवती की जिंदगी, 60 फीट तक घसीट ले गया
जयपुर. राजधानी में तेज रफ़्तार ने फिर एक एक युवती की जान ले ली। शहर के खोनागोरियान थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर तेज रफ़्तार ट्रोले की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसा खोनागोरियन थाना इलाके से करीब 300 मीटर की दूरी पर करीम नगर कॉलोनी के कट के करीब हुआ। हादसे में बाद गुस्साए लोगों ने ट्रोले के शीशे फोड़ कर रास्ता जाम करने की कोशिश की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे—तैसे समझा बुझाकर मामला शान्त किया। साथ ही युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं ट्रोले को जब्त कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती कॉलोनी की गली में से मुख्य सड़क पर आयी ही थी तब ही यूटर्न लेते समय आगरा रोड की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रोले ने युवती को कुचल दिया। ट्रोले ने करीब 60 फीट तक युवती को घसीटा। हादसे के तुरंत बाद 19 वर्षीय बड़ली की ढ़ाणी निवासी तन्नू बानो ने दम तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने ट्रोले के शीशे फोड़ कर रास्ता जाम करने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप सहित मालवीय नगर, खोनागोरियन थाना प्रभारी सहित अन्य थानों का स्टॉफ मौजूद रहा।
हादसे दर हादसे
21 जून : भांकरोटा चौराहा पर खेरली निवासी सुरेन्द्र गुर्जर जयपुर से बगरू जा रही लो फ्लोर के गेट पर खड़ा था। तभी पीछे से आ रही टूरिस्ट बस तेजी से आगे निकलने लगी। चालक ने जैसे ही बस उसकी ओर दबाई तो टक्कर के कारण वह दोनों के बीच फंस गया। जिससे सुरेन्द्र गंभीर घायल हो गया। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
20 जून : गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा पर 21 जून की रात करीब एक बजे रोडवेज बस और मिनी बस में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई, 25 जने घायल हो गए। इस हादसे का कारण भी बसों की तेज रफ़्तार ही था।
Published on:
22 Jun 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
