
जयपुर/माधोराजपुरा। दम तोड़ चुकी सड़क से लड़कों के रिश्ते होना आसमान के तारे तोड़कर लाने जैसा हो गया है। वहीं आवागमन का सुगम रास्ता नहीं होने से चांदमाकला, बिसालू व भानपुरा के विकास का पहिया थम सा गया है। साथ ही विवाह योग्य युवकों के रिश्ते होना भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ये पीड़ा दी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व अखिल फूल माली सैनी समाज समिति खेड़ा बालाजी के विधि सलाहकार सीताराम सैनी ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में जाहिर की है।
ज्ञापन में सैनी ने उल्लेख किया है कि माधोराजपुरा से पीपलू होकर टोंक को जोड़ने वाली सड़क माधोराजपुरा से चांदमाकला तक करीब बीस सालों से पूरी तरह जर्जर हालत में है। डामर गायब होकर सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है। हाल ही हुई बारिश का पानी गड्ढ़ों में भरा होने से हादसों का ग्राफ भी बढ़ गया है। नतीजतन आए दिन दुपहिया चालकों का गिरकर चोटिल होना आम हो गया है।
साथ ही खेड़ापति बालाजी, बीजासन माता हथेली व रामदेवजी की ढाणी स्थित बाबा रामदेवजी के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व पदयात्रियों का आगमन होता है। लेकिन सड़क के अभाव में नाती-रिश्तेदारों सहित श्रद्धालु भी आने से कतराने लगे हैं। सड़क के अभाव में तीनों गांवों के ग्रामीणों का जीवन नारकीय बन गया है। सैनी ने आगामी बजट में खेड़ा बालाजी से चांदमाकला, भानपुरा व बिसालू तक डामरीकरण सड़क की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की गुहार की है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन 7 जिलों के लोगों के लिए Good News
Published on:
09 Feb 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
