
भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी। फोटो: पत्रिका
Bhilwara School Holiday: जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। शुक्रवार को कई जिलों मे भारी बारिश हुई। वहीं भीलवाड़ा जिले में भी भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इधर अब शनिवार को भी भारी बारिश की संभावना के चलते जिला प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया है।
टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। स्टॉफ को यथावत आना होगा। आदेश की पालना नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की प्रशासन ने चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम साढे सात बजे फिर से छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र,जयपुर के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिले में अगले तीन घंटे में तेज बारिश आ सकती है।
राजस्थान में इस समय कोटा-बीकानेर से ट्रप लाइन गुजर रही है। इस कारण मानसून सक्रिय है। इस कारण आगामी 31 अगस्त को बारां, राजसमंद व उदयपुर जिले में अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Updated on:
29 Aug 2025 07:59 pm
Published on:
29 Aug 2025 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
