1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर में मंगलवार को ठप्प रहेगी विद्युत और पेयजल आपूर्ति, पहले से कर लें इंतज़ाम

विद्युत आपूर्ति लगभग 3 घंटे तक बाधित रहेगी। कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
water supply rajasthan

जयपुरबीसलपुर जयपुर पम्पिंग स्टेशन बालावाला पर स्थित 132 केवीजीएसएस पर विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 19 सितम्बर यानी मंगलवार को सुधार कार्य करेगा। इसके कारण विद्युत आपूर्ति लगभग 3 घंटे तक बाधित रहेगी। ऐसे में शहर के कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहने की संभावना है।

शहर के ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
अधीक्षण अभियन्ता दिनेश गोयल ने बताया कि विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा सुधार कार्य के चलते जयपुर शहर के मुरलीपुरा, शिवनगर, प्रतापनगर, सांगानेर, मालवीयनगर, जगतपुरा, दुर्गापुरा, बरकत नगर, ज्योतिनगर, सिविल लाइन्स, शान्ति नगर, आदर्श नगर, संजय नगर, सिन्धी कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, मानसरोवर, श्यामनगर, खातीपुरा, वैशाली नगर, हनुमान नगर आदि क्षेत्रों में सांयकालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहने की सम्भावना है।

जल स्टोरेज करने की अपील
जलापूर्ति प्रभावित संभावित क्षेत्रों में लोग परेशान ना हों इसके लिए जलदाय विभाग ने अपील की है कि उन्होंने उपभोक्ताओं से जल के समुचित भंडारण की अपील भी की है ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।