
जयपुर।
हरियाणा के डिप्टी सीएम की कमान जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत सिंह ( Haryana Deputy CM Dushyant Singh ) ने संभाल ली है। चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनवाने वाले दुष्यंत सिंह का राजस्थान से एक ख़ास कनेक्शन भी है। दरअसल, दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला ( Ajay Chautala ) राजस्थान से दो बार विधायक रह चुके हैं। अजय चौटाला को पहली बार 1989 में सीकर ज़िले के दातांरामगढ सीट से विधायक रहने का मौका मिला। फिर इसके बाद वे 1993 में हनुमंगढ़ ज़िले के नोहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे।
यही नहीं पिता अजय चौटाला ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से एमए और एलएलबी की डिग्री भी राजस्थान यूनिवर्सिटी से ही की। कह सकते हैं कि दुष्यंत के पिता ने राजस्थान से ही पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की थी। अजय चौटाला के पिता और दुष्यंत के दादा ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री तक रहे। जबकि अजय चौटाला के दादा और दुष्यंत के पड़दादा चौधरी देवीलाल 1989 में सीकर से सांसद रहे। वे दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। बाद में वे भारत के उप प्रधानमंत्री भी बने।
दो हफ्ते की फर्लो में हैं अजय चौटाला
राजस्थान से दो बार एमएलए रह चुके व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह के पिता अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी हैं और तिहाड़ जेल की सज़ा काट रहे हैं। फिलहाल उन्हें जेल से 14 दिन की छुट्टी (फर्लो ) पर बाहर आए हैं। तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल के अनुसार अजय चौटाला को दो हफ्ते का फर्लो दिया गया है। उन्होंने कुछ कुछ दिन पहले ही छुट्टी के लिए आवेदन किया था। वह अपनी मां के निधन की याद में होने वाले कर्मकांड में शामिल होने के लिए जाना चाहते थे।
बोले अजय, 'इससे बेहतर दिवाली नहीं हो सकती'
बेटे दुष्यंत चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अजय चौटाला ने कहा कि एक पिता के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है? कांग्रेस जो चाहे कह सकती है, लेकिन यह सरकार 5 साल तक चलेगी और हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी। इससे बेहतर दिवाली कोई और नहीं हो सकती थी।
Updated on:
28 Oct 2019 02:16 pm
Published on:
28 Oct 2019 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
