20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल से सचिवालय और सरकारी विभागों में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव..

नए साल से सचिवालय में कामकाज को लेकर बदलाव होने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
नए साल से सचिवालय और सरकारी विभागों में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव..

नए साल से सचिवालय और सरकारी विभागों में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव..

जयपुर। नए साल से सचिवालय में कामकाज को लेकर बदलाव होने जा रहा है। एक जनवरी 2023 से सचिवालय में ई फाइलिंग से कार्य किया जाएगा। वहीं 15 जनवरी से सभी सरकारी विभागों में ई फाइलिंग से कार्य किया जाएगा। इसके लिए सीएस उषा शर्मा ने निर्देश दिए है। सीएस ने बैठक में कलक्टर्स को फ्लैगशिप कार्यक्रमों और सरकारी योजनाओं में टारगेट को समय पर पूरा करने के लिए कहा। सीएस उषा शर्मा ने कलेक्टर् और संभागीय आयुक्तों के साथ वीसी के जरिये बैठक लेकर फ्लैगशिप कार्यक्रमों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना और इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा की। इनके तहत पात्र लाभार्थियों का 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तैयारियां, ई-फाइल के कार्यान्वयन और ब्लॉक्स की चिन्हित संकेतकों के आधार पर समीक्षा की। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने निर्देश दिए कि कलक्टर्स इसकी नियमित रुप से मॉनिटरिंग करें। साथ ही समय-समय पर स्कूल्स का निरीक्षण कर दूध की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।