scriptED Action In Rajasthan: Raid On ACS Agarwal, Mahesh Joshi's OSD And Property Dealers In Jal Jeevan Mission Scam | राजस्थान में ED की कार्रवाई: ACS अग्रवाल, महेश जोशी के OSD और प्रॉपर्टी डीलरों पर छापे | Patrika News

राजस्थान में ED की कार्रवाई: ACS अग्रवाल, महेश जोशी के OSD और प्रॉपर्टी डीलरों पर छापे

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2023 07:42:39 am

Submitted by:

Nupur Sharma

ED Raid In Rajasthan: ईडी के बाद एसीबी और अब फिर ईडी की कार्रवाई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई के एक दिन बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने प्रदेश में फिर बड़ी कार्रवाई की है।

ed_action_in_rajasthan.jpg

ED Raid In Rajasthan: ईडी के बाद एसीबी और अब फिर ईडी की कार्रवाई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई के एक दिन बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने प्रदेश में फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शुक्रवार सुबह जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के सचिवालय स्थित कार्यालय सहित उनके कई ठिकानों पर दबिश दी। इसके अलावा जलदाय मंत्री महेश जोशी के ओएसडी व कुछ इंजीनियरों तथा दो प्रॉपर्टी डीलरों के यहां भी छापे मारे। छापे जिन इंजीनियरों के यहां पड़े हैं वे सुबोध अग्रवाल के साथ महेश जोशी के नजदीकी बताए जाते हैं। 23 ठिकानों पर यह तलाशी जल जीवन मिशन में मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित है, जिसमें प्रदेश की एसीबी चार्जशीट पेश कर चुकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.