22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : गहलोत सरकार के इस मंत्री के ठिकानों पर सुबह-सुबह पड़ गई ED Raid – मच गया हड़कंप, जानें क्या है मामला?

ED Entry in Rajasthan : राजस्थान में चुनावी गर्माहट के बीच प्रवर्तन निदेशालय टीमों की राज्य में एन्ट्री का सिलसिला जारी है। ईडी टीम ने एक बार फिर यहां रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार एक घोटाला प्रकरण में पड़ताल करने के लिए ईडी टीम ने गहलोत सरकार के मंत्री और उनके रिश्तेदारों-परिचितों के प्रदेश भर में कई ठिकानों को निशाने पर लिया है।

2 min read
Google source verification
ED raid on minister rajendra yadav company premises Mid Day meal case

जयपुर।

गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़े कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीमों ने आज एक साथ दबिश दी। जानकारी के अनुसार ईडी की ये कार्रवाई मिड-डे मील घोटाला मामले में जांच-पड़ताल के संबंध में हो रही है। सामने आया है कि मंत्री राजेंद्र यादव के जयपुर, कोटपूतली और विराटनगर सहित अन्य जगहों पर संचालित एजेंसियों पर ईडी की टीमें आज सुबह-सुबह पहुंच गईं। ये टीमें फिलहाल मंत्री यादव के व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों के दस्तावेज़ खंगाल रही है।

गौरतलब है कि मिड-डे मील घोटाला मामले को लेकर ही करीब एक साल पहले सितंबर माह में ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दबिश दी थी। उस वक्त मंत्री यादव के प्रदेश भर में कुल 53 ठिकानों पर कार्रवाई चली थी।

ये भी पढ़ें : महिला आरक्षण पर सियासत गरम, कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने कह डाली ये बड़ी बातें

जानकारी के अनुसार मंत्री और उनके रिश्तेदारों के पास मिड-डे मील के तहत भोजन सप्लाई करने के कई ठेके हैं। इसमें मंत्री यादव कोटपूतली स्थित राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकिंग फैक्ट्री कंपनी के डायरेक्टर हैं। जबकि उनके बड़े बेटे मधुर यादव कम्पनी के प्रबंधक हैं।यादव कोटपूतली से ही कांग्रेस पार्टी के विधायक भी हैं।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस-BJP को टक्कर देने की चुनौती, जानें क्या है सांसद बेनीवाल की RLP का नया प्लान?

... तब आरोपों को किया था खारिज, ये दिया था जवाब

करीब एक वर्ष पहले इनकम टैक्स रेड पर मंत्री यादव ने कहा था कि कोई भी विभाग जांच करे, इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है।हमारा कारोबार मेरे पिताजी के समय से 1950 से जारी है। कभी कोई गलत काम नहीं किया। कारवाई में कोई राजनीतिक दुर्भावना होगी तो वो भी सामने आ जाएगी। पॉलिटिकल फंडिंग से नाम जोड़ना गलत है। हमारा पैकेजिंग का काम है। मिड डे मील से कोई हमारा संबंध नहीं है, हम कट्टे और पैकेजिंग समान बनाते हैं। यहां से कट्टे जाने के बाद उसमें कोई क्या भरता है, इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।