1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षामंत्री दिलावर ने विधानसभा में मांगी माफी, बोले- ‘मेरी बातों से पीड़ा हुई है तो माफी मांगता हूं’

Minister Dilawar Apologized : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विपक्ष की घेराबंदी के बाद गुरूवार को विधानसभा में माफी मांग ली है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर आदिवासियों से माफी है। उन्होंने आदिवासियों के डीएनए वाले बयान पर गुरुवार को विधानसभा में माफी मांगी। दिलावर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान कहा कि 'मैं आदिवासी समाज से आता हूं। महाराणा प्रताप के साथ युद्ध में भी आदिवासियों ने भी सहयोग दिया था। आदिवासियों को अगर मेरी बातों से पीड़ा हुई है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।'

विपक्ष की घेराबंदी, दिलावर ने मांगी माफी

विपक्ष सड़क से लेकर विधानसभा तक लगातार मदन दिलावर को घेरता आ रहा है। यहां तक की सदन में उन्हें बोलने तक नहीं दिया जा रहा था। विपक्ष शुरू से ही उनके मंत्री पद से इस्तीफे और माफी मांगने की मांग कर रहा था। आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर शिक्षा मंत्री ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो कांग्रेस नेता हंगामा करने लगे। तभी उन्होंने आदिवासियों से माफी मांगी।

यह भी पढ़ें : क्या इस्तीफा देकर बुरे फंस गए किरोड़ी लाल मीना? सवाई माधोपुर में कह दी ये बड़ी बात

ऐसे हुई विवाद की शुरूआत

बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत के हिंदू को लेकर दिए विवादित बयान से इसकी शुरूआत हुई। बीएपी सांसद रोत ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा था कि वह आदिवासी समुदाय से आते हैं और हिंदू धर्म समेत संगठित धर्मों से अलग एक विश्वास प्रणाली से जुड़े हुए हैं। जिसके जवाब में शिक्षामंत्री दिलावर ने कहा था कि अगर वे अपने आप को हिंदू नहीं मानते तो, उन्हें डीएनए टेस्ट कर देखना चाहिए कि वह हिंदू के बेटे हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें : किरोड़ी लाल मीना इस कांग्रेस सांसद के साथ हंसी-ठिठोली करते आए नजर, दोनों ने एक साथ सुनी समस्याएं