
जयपुर। राजस्थान सरकार ने स्कूलों के कलर कोड और भवनों की स्टैंडर्ड डिजाइन निर्धारित करने का निर्णय लिया है। साथ ही, आगामी शिक्षा सत्र तक 5 जुलाई तक पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह आदेश शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक में शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि, शिक्षा में संस्कार का समावेश करने के लिए शिक्षकों और सभी कार्मिकों को आदर्श व्यवहार अपनाने की आवश्यकता है।
इसके अलावा, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों की कार्यशैली के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी। साथ ही, सभी कार्मिकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए परिचय पत्र जारी कर गले में पहनने के निर्देश दिए गए।
अन्य कार्यों में व्यावसायिक शिक्षा में नवीनतम तकनीक का समावेश, जिलेवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों का रात्रि विश्राम और विद्यार्थियों को स्थानीय परिवेश के बारे में जानकारी देने की योजना शामिल है।
Published on:
22 Dec 2024 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
