1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Biparjoy In Rajasthan: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, जालोर, सिरोही और बाड़मेर में बाढ़ के हालात

- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jun 18, 2023

रानीवाड़ा में तेज बारिश।

रानीवाड़ा में तेज बारिश।

जयपुर. राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आज तीसरा दिन है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। वहीं जालोर, सिरोही और बाडमेर जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाड़मेर, सिरोही, जालोर, जोधपुर और जैसलमेर में अब भी लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम का मिजाज बदलने से कई जगहों पर पेड़ गिरने के साथ बिजली चली गई। बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया है। रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जोधपुर में एसडीआरएफ की दो टीमों को बुलाया है। ये टीम जोधपुर समेत पाली, सिरोही और आस-पास के जिलों में तैनात रहेंगी।


कई स्थानों पर जनजीवन अस्त व्यस्त
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर जालोर, बाड़मेर और सिरोही जिले में नजर आया। तूफानी बारिश से चौहटन की पहाडिय़ों और माउंट आबू में तेज झरने बहने लगे। कई स्थानों पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने अलग-अलग जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है। जालोर और सिरोही में कई बांध ओवरफ्लो हो गए। नदियों पर भी चादर चलने लगी।
बदलते मौसम को देखते हुए बाड़मेर जिले के सेड़वा, बाखासर, चौहटन, धनाऊ, धोरीमन्ना में नीचे इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बाड़मेर में लगातार तूफानी हवाएं चली, जिसके चलते लोग अपने घरों रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

ऐसा रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए चक्रवात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश होगी। जैसलमेर, उदयपुर, जयपुर, चित्तौड़, टोंक, बूंदी, कोटा, चूरू और सीकर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।