
Election Commission
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने को केंद्रीय चुनाव आयोग की 3 सदस्यीय टीम आज जयपुर पहुंचेगी। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का एलान हो जाएगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल तीन दिवसीय यात्रा पर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जयपुर में रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 29 सितंबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, आयुक्तगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी जयपुर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात आयोग एन्फोर्समेंट एंजेंसियों जैसे राज्य पुलिस, सीपीएफ, आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, राज्य की लीड बैंक के समन्वयक, रेलवे तथा एयरपोर्ट आदि के नोडल अधिकारियों से विधासनभा चुनाव-2023 के संबंध में चर्चा करेंगे।
चुनाव पूर्व तैयारियों का लेंगे जायजा
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष 30 सितंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एवं केन्द्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारियों द्वारा तैयारियों से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे।
यह भी पढ़ें - Parivartan Sankalp Sabha : जयपुर में अनोखे अदांज में मंच पर आएंगे पीएम मोदी, एंट्री देख खुशी से झूमेंगे कार्यकर्ता
आखिरी दिन प्रेस से करेंगे वार्ता
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दौरे के आखिरी दिन 1 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त और आयुक्तगण मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक में विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और प्रेस से मुखातिब होंगे।
तीन दिनी दौरे में ये रहेंगे शामिल
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि तीन दिनी दौरे में उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, धर्मेन्द्र शर्मा, नितेश व्यास, अजय भादू, ह्रदयेश कुमार, महानिदेशक बी नारायण, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक और सचिव अश्विनी कुमार मोहल भी रहेंगे।
यह भी पढ़ें - राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर दागे सवाल, मांगा जवाब
Updated on:
29 Sept 2023 12:22 pm
Published on:
29 Sept 2023 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
