
सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान विधानसभा चुनाव बेहद करीब आ गए है। चुनावी वर्ष में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत सूबे में लगातार ट्रांसफर कर रहे हैं। सोमवार देर रात सीएम अशोक गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी को मथ दिया। सीएम गहलोत ने प्रशासनिक-पुलिस बेड़े में भारी फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने 3 IAS, 2 IPS, 336 RAS के तबादले कर दिया है। साथ ही डीजीपी कार्यालय ने 53 RPS के तबादलों की लिस्ट भी जारी की है। राजस्थान सरकार दो IPS बीजू जॉर्ज जोसफ और आनन्द श्रीवास्तव के तबादले किए। आनन्द श्रीवास्तव की जगह बीजू जॉर्ज जोसफ को नया जयपुर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। और आनन्द श्रीवास्तव को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देर रात तीन IAS अफसर का ट्रासफर
राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात तीन IAS अफसर को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। भानू प्रकाश एटरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त से हटाकर गृह विभाग में शासन सचिव बनाया गया। राजफैड एमडी उर्मीला राजोरिया को बीकानेर संभागीय आयुक्त बनाया है। गृह विभाग के शासन सचिव रहे वे. सरवण कुमार को विभागीय जांच का कमिश्नर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 आरपीएस के हुए तबादले, लिस्ट देखें
53 RPS के तबादलों की लिस्ट जारी
डीजीपी कार्यालय ने 53 RPS के तबादलों की लिस्ट जारी की। एडीजी कार्मिक संजीव कुमार ने तबादला सूची जारी की है। साथ ही डीएसपी नरेंद्र कुमार पारीक का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त किया गया है।
336 RAS अफसरों के ट्रांसफर
गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 336 अफसरों के इधर से उधर कर दिया। जानें ट्रासफर के बाद किस RAS को क्या मिला देखें लिस्ट।
यह भी पढ़ें - जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन गोलीबारी के आरोपी चेतन कुमार के बारे बड़ा राज, रेलवे अफसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Updated on:
01 Aug 2023 09:47 am
Published on:
01 Aug 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
