
जया गुप्ता
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। जयपुर सहित पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रिक कारें (ईवी) लगातार बढ़ रही हैं मगर ईवी से ज्यादा मांग इन दिनों हाइब्रिड कारों की है। पेट्रोल हाइब्रिड कारों की ब्रिक्री में इस साल तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की तुलना में इस साल पेट्रोल हाइब्रिड कारें दोगुनी बिकी हैं। सामान्य पेट्रोल कारों से अधिक कीमत होने के बावजूद लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। वहीं पर्यावरण के लिहाज से भी पेट्रोल हाइब्रिड कारें बेहतर हैं। प्रदेश में पिछले साल 8,375 पेट्रोल हाइब्रिड कारें बिकी थी, जबकि इस साल के शुरुआती 8 महीने में ही 10,183 हाइब्रिड कारें बिक चुकी हैं। वहीं इसी महीने से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में इसमें और इजाफा हो सकता है।
इस तरह काम करती है हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में इंटरनल सिस्टम के जरिए ही बैटरी चार्ज होती है, इसलिए बैटरी को रिचार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती। जब बैटरी गाड़ी को ऑपरेट करती है तो उस समय फ्यूल कंजम्पशन कम होता है, इसलिए इसका माइलेज ज्यादा होता है। इलेक्ट्रिक के कारण पेट्रोल कम जलता है, इसलिए इन कारों से कार्बन उत्सर्जन कम होता है।
इसीलिए की जा रही पसंद
पेट्रोल कारों में केवल कंबशन इंजन होता है, जबकि ईवी में केवल बैटरी और मोटर होती है। जबकि हाइब्रिड कारों में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इंटरनल कंबशन इंजन होने से दोनों एक साथ या अलग-अलग काम करने से आसानी होती है। इन कारों में इलेक्ट्रिक मोटर को अलग से चार्ज नहीं करना होता है। कार के चलने, ब्रेक लगने से यह स्वत: ही चार्ज होती है। इस कारण इनका माइलेज भी बेहतर है। सामान्य पेट्रोल कारों से दाम अधिक होने के बावजूद लोग इन्हें काफी खरीद रहे हैं।
Published on:
17 Sept 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
