2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: एक छोटी सी गलती और जिंदा जल गया परिवार, पिता और 3 महीने की बच्ची तो राख हो गए, लव मैरिज की थी कपल ने

Rajasthan News: देखते ही देखते रजाई और पूरे बिस्तर जल गए। जब तक पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया तब तक पूरा परिवार इसकी चपेट में आ चुका था।

less than 1 minute read
Google source verification
couple_burnt_alive_photo_2023-12-23_10-27-37.jpg

Rajasthan News: अलवर जिले से बेहद दुखद घटना सामने आई है। देर रात करीब दो बजे के आसपास दबे पैर मौत आई और लगभग पूरे परिवार को ही चपेट में ले लिया। तीन सदस्यों के परिवार में से दो की मौत हो चुकी है। तीसरी सदस्य की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र में स्थित मुंडाना गांव का यह मामला है। शेखपुरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले दीपक यादव के परिवार के साथ यह हादसा हुआ है। दीपक यादव, उनकी पत्नी संजू देवी और तीन माह की उनकी बेटी की रात अपने कमरे में सो रहे थे। रात करीब दो बजे के आसपास अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। कमरे की वायरिंग जल गई। जिस रजाई मेें परिवार सोया था उस रजाई पर भी चिंगारी गिरी। देखते ही देखते रजाई और पूरे बिस्तर जल गए। जब तक पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया तब तक पूरा परिवार इसकी चपेट में आ चुका था।

संजू अचेत हालत में मिली। वह साठ फीसदी तक जल चुकी है। वहीं दीपक और उनकी बेटी करीब अस्सी फीसदी तक झुलए गए। दोनो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गनीमत रही कि यह आग कमरे में ही काबू कर ली गई, पूरा घर इसकी चपेट में नहीं आया। नहीं तो और ज्यादा बड़ा नुकसान हो सकता था। गांव के लोग भी ताज्जुब कर रहे हैं कि इस तरह से कैसे मौत हो सकती है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।