13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनेंगे 75 चार्जिंग स्टेशन, एक घंटे में चार्ज हो जाएगी कार

राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक नेटवर्क विकसित किया जाएगा। इसके तहत 75 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। एक घंटे में इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जा सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
charging_2.jpg

DEMO PIC

जयपुर। राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक नेटवर्क विकसित किया जाएगा। इसके तहत 75 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। एक घंटे में इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जा सकेगा। इनमें राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड की ओर से 54 और शेष चार्जिंग स्टेशन एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ओर से लगाए जाएंगे। सोमवार को जेडीए में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि एक स्टेशन के लिए 400 वर्ग मीटर से लेकर 800 वर्ग मीटर की जगह जेडीए की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। एक हफ्ते में जेडीए इच्छुक कम्पनियों से प्रस्ताव मांगेगा।

ये स्टेशन सार्वजनिक स्थल, सामुदायिक केंद्र, सार्वजनिक पार्क में बनाए जाने की योजना है। जमीन का मालिकाना हक जेडीए का ही रहेगा। चार्जिंग स्टेशन से मिलने वाले राजस्व में जेडीए अपनी हिस्सेदारी रखेगा।

दो तरह के होंगे स्टेशन
-धीमी गति के चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ 10 इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकेंगे। इसको चार्ज करने में करीब छह घंटे का समय लगेगा।

-तीव्र गति के चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ छह वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। एक घंटे का समय लगेगा।