24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवीन्द्र मंच का तीसरे दिन भी नहीं जुड़ा विद्युत कनेक्शन,कलाकारों ने प्रवेश द्वार पर खेला नाटक तो बारिश में भीगे दर्शक

विद्युत चोरी के कारण काटा गया शहर के प्रमुख रवीन्द्र रंगमंच का विद्युत कनेक्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जोड़ा नहीं जा सका।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Sep 14, 2017

Electricity connection not connected on the third day of the Ravindra Manch

विद्युत चोरी के कारण काटा गया शहर के प्रमुख रवीन्द्र रंगमंच का विद्युत कनेक्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जोड़ा नहीं जा सका। इससे कलाकारों को मंच के बजाए प्रवेश द्वार पर नाटक खेलना पड़ा और दर्शकों को भी बारिश में भीगते हुए बैठना पड़ा। मामले में कला एवं संस्कृति विभाग की खामोशी पर कलाकारों में रोष है। बिजली नहीं होने के चलते बुधवार को गोपीजी भट्ट समारोह के तहत नाटक 'रघुनाथजी' वरिष्ठ कलाकार दिलीप भट्ट के निर्देशन में मंच के प्रवेश द्वार पर बने बरामदे में खेला गया। दर्शकों ने खुले में बैठकर इस नाटक का लुत्फ उठाया। समारोह के तहत गुरुवार को खेले जाने वाले नाटक को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ संस्थाओं ने भी 20 सितम्बर तक होने वाले नाटकों को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में रवीन्द्र मंच ऑडिटोरियम को रिनोवेशन के बाद नाटकों के लिए फिर से तैयार किया गया था।

कलाकारों के खर्च पर जनरेटर :

जयपुर नाट्य संस्था की ओर से गुरुवार को डॉ. शंकर शेष लिखित और शेखर शेष निर्देशित नाटक 'बाढ़ का पानी' का मंचन मुख्य सभागार में होगा, इसके लिए कलाकारों ने अपने खर्च पर जनरेटर की व्यवस्था की है। बिजली नहीं होने से परिसर में पीने के पानी समेत अन्य समस्याएं पैदा हो गई हैं। रिहर्सल के लिए आने वाले कलाकारों और कर्मचारियों को बाहर से पानी लाना पड़ रहा है।

यह है मामला

राजस्थान आवास विकास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (राविल) की ओर से मंच के रिनोवशन का काम चल रहा है। कार्य के दौरान मीटर सप्लाई बंद होकर कनेक्शन डायरेक्ट हो गया था। इस पर तीन दिन पहले जयपुर विद्युत वितरण निगम ने कनेक्शन काटकर 58 लाख का जुर्माना लगा दिया।

अभी रवीन्द्र मंच या अन्य किसी विभाग ने कोई सम्पर्क नहीं किया है। जिस दिन जुर्माना भर दिया जाएगा, उसी दिन कनेक्शन फिर से जोड़ दिया जाएगा।

- दीपक शर्मा, अधीक्षण अभियंता, जयपुर
- विद्युत वितरण निगम