18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के होटल में रिमोट कंट्रोल के जरिए मीटर को करते थे बंद-चालू, विजिलेंस टीम ने कनेक्शन काटने के बाद लगाया इतने लाख का जुर्माना

Jaipur Discom Raid In Hotel: जांच में मीटर के डिस्प्ले और लोड में अंतर पाया गया। होटल कर्मियों से पूछताछ की तो पता चला कि रिमोट कंट्रोल के जरिए सुविधा के अनुसार मीटर को बंद-चालू कर बिजली चोरी की जा रही थी।

2 min read
Google source verification

Jaipur News: जयपुर डिस्कॉम की विजिलेंस विंग ने ब्रह्मपुरी इलाके स्थित एक होटल में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी का मामला मंगलवार को पकड़ा है। विजिलेंस विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक होटल में बड़े स्तर पर बिजली चोरी की सूचनाएं लगातार मिल रही थी।

इस पर टीम गठित कर होटल जय पैलेस पहुंच कर मीटर की जांच की गई। जहां अघरेलू श्रेणी का मीटर लगा हुआ था। जांच में मीटर के डिस्प्ले और लोड में अंतर पाया गया। होटल कर्मियों से पूछताछ की तो पता चला कि रिमोट कंट्रोल के जरिए सुविधा के अनुसार मीटर को बंद-चालू कर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने होटल का बिजली कनेक्शन काट दिया और 17 लाख 3 हजार 259 रुपए का जुर्माना लगाया।

1 लाख आबादी को मिलेगी बिजली समस्याओं से राहत

जयपुर के पृथ्वीराज नगर में बिजली तंत्र सुधारने के लिए बजट में सरकार ने सुमेर नगर में 132 केवी गिड स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई। वहीं क्षेत्र की 6डी इंजीनियर्स कॉलोनी में भी 33 केवी का ग्रिड सब-स्टेशन स्थापित करने की योजना की गई है। पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में दो ग्रिड सब-स्टेशन स्थापित होने के बाद क्षेत्र की 150 कॉलोनियों की 1 लाख से ज्यादा आबादी के लिए विद्युत तंत्र मजबूत करते हुए बिजली कटौती और वोल्टेज समस्या से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें : New Trend: विंडो सीट पर बैठकर सफर का आनंद ले रहे डॉग्स, 3 बार चेंज किया डायपर, फ्लाइट में पेट्स ले जाने का बढ़ा क्रेज

हालांकि इंजीनियर चिंतित हैं कि सुमेर नगर में 132 केवी ग्रिड स्टेशन के लिए 5 हजार वर्गमीटर जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में इसके लिए आसपास दूसरे इलाके में जगह उपलब्ध कराने के लिए कलक्टर और जेडीए को कहा गया है। पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में पत्रकार कॉलोनी, खुशी विहार, कृष्णा सागर, कृष्णा सरोवर, महावीर नगर, सुमेर नगर प्रथम, द्वितीय, प्रजापति विहार, अमृत नगर, 6डी इंजीनियर्स कॉलोनी जैसे बड़े इलाके शामिल हैं। वहीं क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली संबधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 1 अप्रेल से पत्रकार कॉलोनी में सहायक अभियंता कार्यालय शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : रिश्तों का खून: बहन ने ही पति के साथ मिलकर भाई को उतारा था मौत के घाट, साले के लव मैरिज करने से नाराज था जीजा