
सबसे अहम होती है नेटवर्किंग
नेटवर्किंग हालांकि सबसे कॉमन टर्म है लेकिन इसके बिजनेस में बहुत प्रभावी माना गया है। डिजिटल वल्र्ड की बात करें तो यहां आपको पर्सनल कॉन्टेक्ट बनाने या फिर फेस-टू-फेस मिलने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए मीटिंग, एजुकेशनल सेमिनार में ऑनलाइन क्लाइंट्स को शामिल करें।
डायरेक्ट मेल
बि जनेस की ग्रोथ के लिए टारगेट ग्रुप को सीधे मेल करना जरूरी है। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि आपके मेल का रेस्पॉन्स आ रहा है या नहीं। यदि आपके प्रोडक्ट और सर्विस क्लाइंट्स की आवश्यकताओं के अनुसार है तो तुरंत फीडबैक भी मिलेगा। मेल से क्लाइंट्स को जोडऩे के लिए आप उन्हें आकर्षक छूट भी दे सकते हैं। डायरेक्ट मेल विज्ञापन का भी एक अहम पार्ट हो सकता है। इसलिए किसी भी तरह का मेल क्रिएट करते समय क्लाइंट्स को अवश्य ध्यान में रखें। साथ ही कंपनी एम्प्लॉइज को भी क्लाइंट्स को मेल करने का टास्क दें।
क्लाइंट्स के लिए राइटिंग
अ पने अच्छे क्लाइंट्स के अनुभवों को शेयर करके भी अन्य क्लाइंट्स को जोड़ा जा सकता है। इसे एक तरह से मार्केटिंग का तरीका भी कहा जा सकता है। दरअसल, कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने से पहले उसकी विश्वसनीयता को चेक करता है। आपके प्रोडक्ट को कस्टमर्स का जितना ज्यादा रिव्यू मिलेगा, उतने ही नए कस्टमर्स इसमें शामिल होंगे। कस्टमर्स को प्रोडक्ट या सेवा का लाभ लेने पर आप उन्हें एक थैक्यू नोट भी लिख सकते हैं।
क्रिएटिव लोगों को जोड़ें
बिजनेस में क्रिएटिव लोगों को जोड़कर भी आप अपने क्लाइंट्स की संख्या को बढ़ा सकते हैं। दरअसल, विज्ञापन और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए क्रिएटिव आइडिया अहम होते हैं। कुछ विज्ञापन ही इतने प्रभावी होते हैं कि लोग उनसे जुडऩा पसंद करते हैं। इससे आपकी सेल्स भी बढ़ेगी और नए-नए क्लाइंट्स भी मिलेंगे। इसलिए क्रिएटिव लोगों की एक टीम बनाए और उनके आइडिया पर काम करें। आपको बिजनेस में जल्दी ग्रोथ मिलेगी।
वर्कशॉप रखना जरूरी है
नेटवर्क बनाने के लिए वर्कशॉप यूनीक तरीका है। इससे फेस-टू-फेस कॉन्टेक्ट भी बढ़ते हैं। साथ ही आप ऐसी वर्कशॉप में ऑनलाइन क्लाइंट्स को भी शामिल कर सकते हैं। यहां अपने प्रोडक्ट का डेमो देने के साथ एक्सपट्र्स के साथ बातचीत का सेशन भी रखें ताकि क्लाइंट्स अपनी समस्याओं का समाधान करें। क्लाइंट्स की प्रॉब्लम्स का तुरंत समाधान होने पर नए क्लाइंट्स भी बिजनेस से जुडऩे में दिलचस्पी लेंगे।
इंडस्ट्री इवेंट में भाग लें
प ब्लिक स्पीकिंग हर किसी के लिए जरूरी है, जब वह एक एंटरप्रे्रन्योर के तौर पर काम शुरू करें। इस आर्ट से आप ऑफलाइन क्लाइंट्स के साथ ऑनलाइन क्लाइंट्स को भी जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको इंडस्ट्री इवेंट में भाग लेना चाहिए। यहां आपको पब्लिक स्पीकिंग का मौका मिलेगा और इस प्रोग्राम को आप कंपनी साइट पर भी लोड कर सकते हैं। इंडस्ट्री इवेंट में शामिल होने से आपको नए आइडिया भी मिलेंगे कि किस तरह से कस्टमर्स का भरोसा जीता जा सकता है।
Published on:
28 Aug 2019 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
