10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुरिया अस्पताल में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, काम काज हुआ ठप्प

जयपुरिया अस्पताल में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की ओर से आज हड़ताल की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुरिया अस्पताल में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, काम काज हुआ ठप्प

जयपुरिया अस्पताल में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, काम काज हुआ ठप्प

जयपुर। जयपुरिया अस्पताल में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की ओर से आज हड़ताल की गई। कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियो की ओर से आज सारे काम काज छोड़ दिए गए। जिसकी वजह से अस्पताल में व्यवस्थाएं बिगड़ गई। सफाई कर्मचारियों के अलावा वार्ड बॉय, ट्रॉली मैन, एम्बुलेंस कर्मचारियों की ओर से हड़ताल की गई है। इस आंदोलन में कम्प्यूटर कर्मचारी शामिल नहीं हुए। बता दें कि पिछले कुछ समय से कर्मचारियों को कॉन्ट्रेक्टर समय पर सैलेरी नहीं दे रहा।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि इस बार सैलेरी नहीं आने पर ठेकेदार विक्रम सिंह को एम्बुलेंस ड्राइवर रमेश चन्द्र सैनी ने तकादा किया। इस पर दोनों की बहस हो गई और ठेकेदार ने ड्राइवर के साथ अभद्र व्यवहार किया। इससे नाराज होकर आज कर्मचारियों ने हड़ताल का एलान कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से सैलेरी समय पर नहीं मिल रही। इस कारण उन्हें परेशानी हो रही है। कॉन्ट्रेक्टर उन्हें कभी 20 तारीख को सैलेरी देता है तो कभी उससे आगे की तारीख को। आज जब सैलेरी के लिए तकादा किया तो उसने कर्मचारियों संग अभद्र व्यवहार किया।

प्रदर्शन करने के बाद कर्मचारियों ने हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ महेश मंगल को ज्ञापन सौंपा और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने और उससे सैलेरी दिलाने की मांग की। अधीक्षक ने कर्मचारियों की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द सैलेरी दिलवा दी जाएगी और ठेकेदार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।