22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सचिवालय में हेलमेट पहनकर काम करते नजर आए कर्मचारी, जानें क्यों

प्रदेश में हाल की तेज बारिश के बाद सचिवालय की मेन बिल्डिंग में लगातार छत से प्लास्टर गिरने और दफ्तरों में पानी भरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को सचिवालय के दो कार्यालयों में सीलिंग गिर गई

less than 1 minute read
Google source verification
RajasthanSecretariat

जयपुर। प्रदेश में हाल की तेज बारिश के बाद सचिवालय की मेन बिल्डिंग में लगातार छत से प्लास्टर गिरने और दफ्तरों में पानी भरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को सचिवालय के दो कार्यालयों में सीलिंग गिर गई, जब कर्मचारी काम कर रहे थे। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें : पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की बिगड़ी तबीयत, सभी कार्यक्रम किए स्थगित

इन घटनाओं के मद्देनजर, सचिवालय के कर्मचारियों ने सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर काम करना शुरू कर दिया है। मुख्य भवन के कमरा संख्या 1215 और रूम संख्या 7328 में हाल ही में प्लास्टर गिरने से कर्मचारियों की जान को खतरा हो गया था। यह सिलसिला जारी है, जिससे कर्मचारियों को काम करते समय खौफ का सामना करना पड़ रहा है।

सचिवालय कर्मचारी यूनियन ने इस गंभीर स्थिति के लिए पीडब्ल्यूडी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। यूनियन ने पीडब्ल्यूडी के AEN और XEN के लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारियों ने कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब सचिवालय में छतों से पानी टपकने और प्लास्टर गिरने की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि कर्मचारियों का काम करना खतरनाक हो गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग