23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Employment Alert : रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती को लेकर अब आई ये खबर, पढ़ें काम की खबर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
indian railways

अजमेर।

रेलवे में ग्रुप डी के तहत होने वाली अब तक की सबसे बड़ी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा है। 62 हजार 907 पद के लिए लगभग एक करोड़ 90 लाख आवेदक रेलवे के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। अभ्यर्थियों की रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए रेलवे ने परीक्षा को फिलहाल प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है।

रेलवे में सहायक लोको पायलट व तकनीशियन वर्ग के साथ पोर्टर, गेटमैन, पॉइंटमैन, खलासी जैसे पद के लिए ग्रुप डी भर्ती की अधिसूचना फरवरी में जारी की थी। सहायक लोको पायलट के लिए लगभग 47 लाख एवं ग्रुप डी भर्ती के लिए लगभग एक करोड़ 90 लाख आवेदकों की वजह से रेलवे की परीक्षा व्यवस्थाएं चरमरा गई।

ग्रुप डी को प्रतीक्षा सूची में
रेलवे भर्ती बोर्ड ने दो दिन पहले ही सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि घोषित की है। यह परीक्षा 9 अगस्त से ली जाएगी। इससे पहले इसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर उनके आवेदन स्वीकार हुए या खारिज संबंधी जानकारी भी अपलोड कर दी थी, लेकिन ग्रुप डी भर्ती परीक्षा पर फिलहाल चुप्पी साधी हुई है। रेलवे ने फिलहाल यही जानकारी जारी की है कि ग्रुप डी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है।

इनका कहना है
फिलहाल सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग की प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित की गई हैं। 26 जुलाई को अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र, तिथि और पारी की जानकारी दी जाएगी। ग्रुप डी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। उम्मीद है जल्दी ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी।
आलोक कुमार मिश्र, अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर

... और इधर, रेलवे भर्ती फर्ज़ीवाड़े में चौमूं से दो गिरफ्तार
रेलवे की भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़े में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने आठ जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो जनों मूलत: अलवर जिला निवासी भीमाराव व धर्मेन्द्र कुमार सैनी को तीन दिन पहले चौमूं के जैतपुरा से पकड़ा था। ज्ञात रहे कि तीन दिन पहले जैतपुरा गांव पहुंची सीबीआइ की टीम ने एक मकान में दबिश देकर कुछ लोगों से पूछताछ की थी। इसके बाद टीम अपने साथ दो जनों भीमाराव व धर्मेन्द्र कुमार सैनी को लेकर चली गई।

ये लोग जैतपुरा गांव की एक बिल्डिंग में किराए पर रहने आए थे। सीबीआइ की टीम ने इनसे करीब 8 घंटे पूछताछ की। दो जनों की गिरफ्तारी के बाद यहां रह रहे एक महिला सहित अन्य लोग भी उसी दिन वहां से चले गए थे।