13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHEL Recruitment : ITI धारकाें के लिए अप्रेंटिस के 197 पदों भर्ती, करें आवेदन

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) की हरिद्वार इकाई ने अप्रेंटिस के 197 रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 22, 2018

BHEL

BHEL Recruitment : ITI धारकाें के लिए अप्रेंटिस के 197 पदों भर्ती, करें आवेदन

BHEL Apprenticeship recruitment 2018, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) की हरिद्वार इकाई ने अप्रेंटिस के 197 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 5 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

अप्रेंटिस पद : 197

ट्रेड अनुसार पदाें का विवरणः

फिटर - 61पद
टर्नर - 25 पद
मशीनिस्ट - 34 पद
वैल्डर - 22 पद
इलैक्ट्रीशियन - 34 पद
ड्राफ्ट्समैन - 03 पद
इलेक्ट्राॅनिक्स - 03 पद
कारपेंटर - 01 पद
फाउण्ड्री मैन - 08 पद
पैटर्न मेकर - 02 पद
फाेर्जर व हीट ट्रीटमेंट - 04 पद

वेतनमानः सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि के प्रथम वर्ष में consolidated stipend उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा अर्धकुशल कामगाराें के लिए निर्धारित प्रति माह वेतन का 80 % या 90 % ( यथा लागू ) तथा द्वितीय वर्ष ( यदिलागू हो तो ) के लिए 90% देय होगा।


योग्यता : हाई स्कूल पास एंव एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान संबंधित ट्रेड में साल 2015, 2016 और 2017 में नियमित अभ्यर्थी के रुप में आईटीआई पास हो।

अधिकतम आयु : 18-27 वर्ष। ( आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाराें के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट )

कैसे करें आवेदनः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवारhttps://careers.bhelhwr.co.in के माध्यम से "Engagement of Trade Apprenticeship for October' 2018, BHEL Haridwar" के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्कः
- इन पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
चयन प्रक्रिया: आईटीआई एंव हाई स्कूल में प्राप्त अंक एंव इंटरव्यू के अंकों के आधार पर चयन होगा।

अधिक जानकारी यहां:
वेबसाइट : www.bhelhwr.co.in

BHEL Apprenticeship recruitment 2018 :

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) की हरिद्वार इकाई ने अप्रेंटिस के 197 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) का परिचयः

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइएल या भेल) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग व विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है। बीएचईएल आज भारत में ऊर्जा संबंधी मूलभूत संरचना क्षेत्र में विशालतम इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण उद्यम है। बीएचईएल की स्थापना हुए 5० वर्ष से अधिक समय बीत चुके है, जिसने भारत में देशी भारी विद्युत उपस्कर उद्योग को जन्म दिया। यह एक ऐसा सपना था, जो निष्पादन के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के साथ कल्पना से अधिक पूरा हुआ। कम्पनी 1971-72 से निरन्तर लाभ अर्जित कर रही है और 1976-77 से लाभांश का भुगतान कर रही है। बीएचईएल उत्तर प्रदेश के झाँसी शहर और बबीना टाउन के बीचों बीच बसा हुआ है।