
एमआईसीई सेन्टर्स की स्थापना से प्रदेश को मिलेगी नई पहचान : राठौड़
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान वेडिंग एंड कांफ्रेंस डेस्टिनेशन के रूप में देश के एक प्रमुख राज्य के रूप में अपनी जगह बना चुका है। अब एमआईसीई सेन्टर्स की स्थापना से प्रदेश को इस क्षेत्र में भी एक नई पहचान मिलेगी।
राठौड़ मंगलवार को पर्यटन भवन में बजट घोषणाओं सहित अन्य बिन्दुओं पर प्रगति के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के चार प्रमुख शहरों जयपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं अजमेर में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन एवं एग्जीबिशंस के लिए एमआईसीई सेन्टर स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने निर्देश दिए कि इस दिशा में शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
आरटीडीसी चैयरमेन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाए ताकि प्रदेश के पर्यटन विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो सकें। राठौड़ ने ढोला-मारू कॉम्प्लेक्स निर्माण तथा गोल्फ कोर्स के विकास की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में आरटीडीसी प्रबन्धन के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि इन बजट घोषणाओं की अनुपालना में भूमि चिह्नीकरण का काम कर लिया गया है।
आरटीडीसी अध्यक्ष ने निगम की पर्यटन इकाइयों के सम्बन्ध में कहा कि आरटीडीसी होटल मुनाफ़े की ओर बढ़ रही हैं तथा अब आरटीडीसी बन्द इकाइयों को पुनः संचालित करने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी क्रम में उन्होंने ऐसी इकाइयों को ऑपरेशन एवं मेन्टेनेन्स (ओएण्डएम) के माध्यम से संचालित करने की प्रक्रिया की समीक्षा की।
Published on:
30 May 2023 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
