26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eve teasing का शिकार हुई बेटी तो मां ने बदमाशों को सिखाया कड़ा सबक…अब बेटी सुरक्षित

एक दो बार तो उसे साथ तक ले जाने की कोशिश की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर
Eve Teasing से परेशान किशोरी घर आकर इतना रोई की एक बार तो मां भी घबरा गई। बाद में जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने काॅलोनी के ही कुछ लड़कों पर परेशान करने का आरोप लगाया। मां ने उन लड़कों से बातचीत कर उनको समझाने की कोशिश की उसके बाद भी वे नहीं माने। आखिर पुलिस को सूचना दी गई और केस दर्ज कराया गया।

पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धाराओं और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच कर रही बजाज नगर पुलिस ने बताया कि आदर्श बस्ती में रहने वाली महिला ने अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकतें और परेशान करने का मामला दर्ज कराया है।

दो से तीन नामजद युवकों समेत चार युवकों पर केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि जब भी 14 वर्षीय बेटी किसी काम से बाहर जाती है तो आरोपी उस पर भद्दे कमेंट करते हैं। उसका हाथ पकडते हैं और उसे गलत जगहों पर टच करते हैं। एक दो बार तो उसे साथ तक ले जाने की कोशिश की गई। पीडि़त बच्ची से भी पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों के सामने पूछताछ की है। अब नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।