Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबाड़ के भाव ट्रक, बाइक, कारें चाहिए तो नोट कर लो तारीख… इन शहरों में बहुत बड़े स्तर पर हो रही नीलामी

Vehicle auction in Rajasthan: नियमानुसार जो सबसे ज्यादा बोली लगाता है वही वाहनों का मालिक बनता है।

less than 1 minute read
Google source verification

demo pic

Auction News: राजस्थान सरकार के दो सबसे बड़े विभाग हैं जो बड़े स्तर पर गाड़ियों को नीलाम करते हैं। इनमें पहले नंबर पर आता है आबकारी विभाग और दूसरे नंबर पर आता है पुलिस विभाग। आबकारी वालों के पास पुलिस से ज्यादा वाहन होते हैं जो नीलामी योग्य होते हैं। हर साल हजारों की संख्या में वाहन पकड़े जाते हैं और उन्हें नियमों के अनुसार नीलाम किया जाता है। इस नीलामी में बेहद सस्ते दामों पर वाहन मिल जाते हैं। आबकारी विभाग इस महीने राजस्थान के कई शहरों में वाहन नीलाम कर रहा है।

दरअसल आबकारी विभाग का नीलामी सेक्शन इस महीने चार शहरों में वाहन नीलाम कर रहा है। इन शहरों में चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और बहरोड़ शहर शामिल है। हनुमानगढ़ में 11 नवम्बर को नीलामी की प्रक्रिया हो चुकी है। उसके बाद अब कल यानी 13 नवम्बर को बीकानेर में और बीस नवम्बर को चूरू में नीलामी होगी। इस नीलामी के दौरान बाइकों से लेकर बड़े चौपहिया वाहन तक सस्ते दामों में नीलामी किए जाते हैं। नियमानुसार जो सबसे ज्यादा बोली लगाता है वही वाहनों का मालिक बनता है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों से राजस्थान में अवैध शराब का कारोबार बड़े स्तर पर बढ़ रहा है। ऐसे में आबकारी पुलिस के साथ मिलकर थानों की पुलिस भी कार्रवाई करती है और अवैध तरीकों से नशे की तस्करी में काम आने वाले वाहनों को जब्त किया जाता है। अक्सर इस नीलामी से आबकारी विभाग बड़े स्तर पर पैसा कमाता है जो सरकारी खजाने में जमा कराया जाता है।