1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan CM Race: मुख्यमंत्री रेस से बाहर हुए सचिन पायलट, अब हिमाचल चुनाव में होगी भूमिका

राजनीति (Politics) में यूं ही अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को जादूगर नहीं कहा जाता है। तीक्ष्ण नजर और किसी भी वक्त किसी भी स्थिति को उलट कर मनचाहा असर लेना गहलोत (gehlot) को ही आता है। गहलोत की राजनीतिक गहराई का आंकलन न तो अमित शाह कर पाए और न ही आजकल चर्चा में आया नई दिल्ली का आलाकमान। राजनीति का चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह राज्यसभा में इस जादूगर का अहमद पटेल के लिए चला गया दांव जब तक समझ पाए तब तक चारो खाने चित हो चुके थे।

2 min read
Google source verification
sachin pilot with ashok gehlot

sachin pilot with ashok gehlot

राजनीति (Politics) में यूं ही अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को जादूगर नहीं कहा जाता है। तीक्ष्ण नजर और किसी भी वक्त किसी भी स्थिति को उलट कर मनचाहा असर लेना गहलोत (gehlot) को ही आता है। गहलोत की राजनीतिक गहराई का आंकलन न तो अमित शाह कर पाए और न ही आजकल चर्चा में आया नई दिल्ली का आलाकमान। राजनीति का चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह राज्यसभा में इस जादूगर का अहमद पटेल के लिए चला गया दांव जब तक समझ पाए तब तक चारो खाने चित हो चुके थे।

अशोक गहलोत को अगर राजनीति का अमिताभ बच्चन कहें तो गलत नहीं होगा। फिर चाहे वह पहली बार मदेरणा को पटखनी देकर मुख्यमंत्री बनने की बात हो या फिर सचिन पायलट की उड़ान रोककर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की। आज भी राजस्थान की राजनीति में लाइन वहीं से शुरू होती है जहां अशोक गहलोत खड़े होते हैं। उम्र के मामले में दोनों ही किरदार अपने आप में उम्रदराज हैं।

हिमाचल प्रदेश का चुनाव आ गया है। तब तक कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश पूरी हो जाएगी और फिर आलाकमान सरे नेताओं को हिमाचल प्रदेश के चुनाव में उतार देगा। फिर चाहे गहलोत हों या फिर पायलट। इसके बाद फिर गुजरात चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। इस बीच में कहीं भी अब ऐसा अवसर नहीं आने जा रहा है सचिन पायलट मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो सके। इसी समय को लेकर गहलोत ने अपनी गोटियां फिट की थी क्योंकि अब जैसे कोई कुर्सी का नाम लेगा गहलोत चुनाव का नाम लेंगे और फिर आलाकमान चुप...

हिमाचल में भूमिका देकर हटाया

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में वहां पर्यवेक्षक बनाए गए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की भूमिका भी अहम रहने वाली है। हिमाचल प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को और गुजरात के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को वरिष्ठ पर्यवेक्षक पहले ही बनाया जा चुका है।

गुजरात का कार्यक्रम बाकी

गुजरात का चुनाव कार्यक्रम अभी तय होना बाकी है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में बघेल के साथ पायलट की टिकट तय करने से लेकर प्रचार अभियान में भी भूमिका रहने वाली है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दिन ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की तैयारी
कांग्रेस का प्रयास रहेगा कि वह भाजपा को हिमाचल प्रदेश में फिर से सरकार बनाने से रोके। प्रियंका की रैली के मौके पर सचिन पायलट ने ट्वीट भी किया कि हिमाचल प्रदेश के बागवानों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के हितों व उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस ने आज जो हिमाचल परिवर्तन प्रतिज्ञा ली है वो प्रदेश की उन्नति एवं प्रत्येक वर्ग की खुशहाली के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी।